- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 'जिसका जलवा कायम उसका नाम मुलायम'- साइकिल की सवारी से लेकर अंतिम सांस तक...देखें नेताजी की 10 अनसीन PHOTOS
'जिसका जलवा कायम उसका नाम मुलायम'- साइकिल की सवारी से लेकर अंतिम सांस तक...देखें नेताजी की 10 अनसीन PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
साइकिल रैलियों से बढ़ते गए आगे
मुलायम सिंह यादव की यह तस्वीर 23 अप्रैल 2003 की है जब वे लखनऊ में एक साइकिल रैली कर रहे थे। मुलायम सिंह यादव ने लगातार साइकिल रैलियां करके यूपी के जनता के बीच पैठ बनाई थी।
मुलायम-माया की दोस्ती
यह तस्वीर बहुत ज्यादा पुरानी नहीं है। 19 अप्रैल 2019 को मैनपुरी में सपा-बसपा की संयुक्त रैली हुई। मैनपुरी की रैली में बरसों बाद जब मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती मिले तो कुछ इस तरह से अभिवादन किया। हालांकि दोनों नेताओं के बीच गहरा विवाद यूपी की राजनीति में बरसों तक बना रहा।
यूपीए-1 में मुलायम का रोल अहम
यह तस्वीर 22 अगस्त 2005 की है, जब यूपीए-1 की सरकार बन चुकी थी और डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने। उस वक्त मुलायम सिंह यादव यूपी के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। साथ में तब की यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी हैं। यूपीए सरकार बनाने में मुलायम सिंह यादव का अहम रोल रहा था।
नरेंद्र मोदी के साथ पुरानी दोस्ती
मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। यह तस्वीर भी 2005 की है। तब मुलायम यूपी के मुख्यमंत्री थे और नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे। यह मुलाकात दिल्ली में इंटरस्टेट काउंसिल की बैठक के दौरान की है।
रोजा इफ्तार की पार्टी
एम-वाई समीकरण यानी यादव-मुस्लिम समीकरण के दम पर सत्ता में आने वाले मुलायम सिंह यादव इफ्तार पार्टी का आयोजन जरूर करते थे। यह तस्वीर 14 जुलाई 2005 की है। मुलायम सिंह यादव के साथ दिवगंत सपा नेता अमर सिंह और नेताजी के बेटे अखिलेश यादव हैं।
मनमोहन सिंह के साथ लगाव
दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पत्र भेजकर श्रद्धांजलि व्यक्त की है। यह तस्वीर भी 2005 की है जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपी के सीएम मुलायम सिंह यादव एक कार्यक्रम में मिले थे।
मुलायम सिंह यादव व कल्याण सिंह
मुलायम सिंह यादव और पूर्व सीएम व दिवगंत कल्याण सिंह के बीच राजनैतिक शत्रुता थी लेकिन वे दोनों जब मिलते थे तो दोस्तों की तरह व्यवहार करते थे। दोनों राजनीतिज्ञों का कौशल ही उन्हें बड़ा नेता बनाता है। यह तस्वीर 27 अगस्त 2003 की है। जब दोनों नेताओं की मुलाकात लखनऊ में हुई थी।
शरद पवार के साथ मुलायम
नेशनल पॉलिटिक्स की बात करें तो यूपीए-1 और यूपीए-2 के दौरान राष्ट्रीय राजनीति शरद पवार और मुलायम सिंह यादव के इर्द-गिर्द ही घूमती थी। दोनों नेताओं के बीच अच्छे संबंध रहे और दोनों ने यूपीए सरकार बनाने के लिए राजनैतिक मदद की।
अमिताभ बच्चन के साथ की दोस्ती
मुलायम सिंह जब यूपी की सत्ता पर काबिज थे और अमर सिंह उनके सिपहसालार थे, तब बड़े फिल्मी सितारों को सपा का दामन थामते देखा गया था। उस दौर में मेगा स्टार अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन सपा के लिए प्रचार करती थीं। जया बच्चन अभी भी सपा के साथ हैं। यह तस्वीर 2002 के चुनावी कैंपेन की है जब लखनऊ में मेगा स्टार ने मुलायम के लिए प्रचार किया था।
अंतिम दर्शन को पहुंचे अमित शाह
गुरूग्राम के हॉस्पिटल में मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर सुनने के बाद गृहमंत्री अमित शाह गुरूग्राम के हॉस्पिटल पहुंचे और नेताजी के अंतिम दर्शन किए। देश के तमाम बड़े नेताओं और दिग्गजों ने नेताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।