- Home
- States
- Uttar Pradesh
- Mulayam Singh Yadav Family Pics: परिवार के साथ मुलायम सिंह यादव की 10 यादगार तस्वीरें
Mulayam Singh Yadav Family Pics: परिवार के साथ मुलायम सिंह यादव की 10 यादगार तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां कीं हैं। उनकी दूसरी पत्नी का नाम साधना गुप्ता है। पत्नी साधना, बहू अपर्णा यादव और पोती प्रथमा के साथ मुलायम सिंह यादव। अपर्णा यादव मुलायम की दूसरी पत्नी साधना के बेटे प्रतीक की वाइफ हैं।
ये तस्वीर मई, 2019 की है। जब मुलायम ने अपने नए घर में शिफ्ट होने से पहले पूजा की थी। फोटो में उनकी दूसरी पत्नी साधना और बहू अपर्णा हैं। मुलायम 23 साल तक लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग के सरकारी बंगले में रहे थे। लेकिन 2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें बंगला छोड़ना पड़ा था। दूसरी तस्वीर में पत्नी साधना के साथ मुलायम सिंह यादव।
बड़ी पत्नी मालती के बेटे अखिलेश यादव और बहू डिंपल के साथ मुलायम सिंह यादव। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर आजम खान भी नजर आ रहे हैं।
दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक के साथ मुलायम सिंह यादव। प्रतीक की शादी अपर्णा यादव से हुई है। प्रतीक यादव राजनीति से दूर रहकर जिम चलाते हैं। हालांकि उनकी पत्नी अपर्णा राजनीति में कदम रख चुकी हैं।
निजी विमान में पत्नी साधना गुप्ता, बहू अपर्णा यादव व अन्य के साथ मुलायम सिंह यादव। मुलायम सिंह यादव ने 4 अक्टूबर, 1992 को मुलायम समाजवादी पार्टी की नींव रखी।
बड़े बेटे अखिलेश यादव की पत्नी और बहू डिंपल यादव के साथ मुलायम सिंह यादव। डिंपल और अखिलेश के तीन बच्चे हैं, जिनके नाम अदिति यादव, टीना यादव और अर्जुन यादव हैं।
दूसरी पत्नी साधना गुप्ता, बड़े बेटे अखिलेश और छोटी बहू अपर्णा के साथ मुलायम सिंह यादव। वैसे तो मुलायम सिंह यादव का लगभग पूरा परिवार ही राजनीति में सक्रिय है, लेकिन समाजवादी पार्टी की पहचान मुलायम सिंह यादव से ही होती है।
दूसरी पत्नी साधना गुप्ता, बहू अपर्णा, बेटे प्रतीक यादव और पोती प्रथमा के साथ मुलायम सिंह यादव। मुलायम सिंह का जन्म 22 नवंबर 1939 को हुआ था। वंश बेल के अनुसार मुलायम अपने भाइयों में तीसरे नंबर के हैं।
मुलायम सिंह यादव मां मूर्ति देवी के साथ। उनका जन्म 22 नवम्बर, 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम सुघर सिंह यादव था।
इस तस्वीर को लेकर दावा किया जाता है कि ये एक आंदोलन की है। आंदोलन का नाम था, चलो गांव की ओर। इसमें मुलायम सिंह यादव और उनकी पहली पत्नी मालती देवी नजर आ रही हैं।
ये भी देखें :
82 की उम्र में मुलायम सिंह यादव का निधन, अखिलेश यादव ने लिखा- मेरे आदरणीय पिता जी नहीं रहे