- Home
- States
- Uttar Pradesh
- जनता की भलाई के लिए खत्म करो महामारी, कोरोना के खात्मे के लिए लोग भगवान को लिख रहे चिट्ठी
जनता की भलाई के लिए खत्म करो महामारी, कोरोना के खात्मे के लिए लोग भगवान को लिख रहे चिट्ठी
- FB
- TW
- Linkdin
वाराणसी के मैदागिन इलाके के सकरी गली में स्थित बाबा काल भैरव का मंदिर विश्व विख्यात है। यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिवर्ष दर्शन के लिए आते हैं। लेकिन पिछले दो महीने से इस मंदिर के बाहर ताला लटका हुआ है। वजह है कि लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखने का आदेश हुआ है।
मंदिर बंद होने के कारण भक्त मंदिर के बाहर से ही अपनी हाजिरी लगा कर वापस जा रहे हैं। भक्त अपनी समस्याएं लिखकर बाबा भैरव के मंदिर के बंद कपाट के अंदर छोड़ कर लौट रहे हैं।
मन्दिर के महंत सुमित महाराज का कहना है कि बाबा काल भैरव के मंदिर में अगर अर्जी दी जाए तो काल भैरव उस अर्जी को पढ़ कर पीड़ित भक्तों का कष्ट दूर करते हैं। लॉकडाउन के कारण मन्दिर भले ही बन्द है लेकिन भक्त हर रोज अपनी अर्जियां लेकर इस बन्द कपाट के द्वार पर ही रख जाते हैं।
जो पत्र काल भैरव के कपाट यानी मंदिर के मुख्य द्वार पर हर रोज मिल रहे हैं उनमें अलग-अलग तरीके की अर्जियां शामिल हैं। किसी ने अपनी शादी का न्योता दिया है तो कोई अपनी पीड़ा लिख के डाला है। लेकिन सबसे ज्यादा पत्र कोविड 19 को खत्म करने के लिए आ रहे हैं। लोग पत्र में लिख रहे हैं कि बाबा इस महामारी को विश्व कल्याण के लिए दूर करो।
धर्म नगरी में काशी के कोतवाल बाबा काल काल भैरव के प्रति लोगो की ये आस्था इस महामारी में भी कम नहीं हुई और मंदिर बन्द होने के बावजूद बाबा के भक्तों ने अपनी अर्जियां देना चालू रखा है, इस उम्मीद में कि इस महामारी से काशी समेत दुनिया को बाबा जरूर जीत दिलाएंगे।