- Home
- States
- Uttar Pradesh
- पुलिस कांस्टेबल उसकी मां और बहन की हत्या,जूठे चावल फेंके जाने को लेकर चचेरे भाइयों से हुआ था विवाद
पुलिस कांस्टेबल उसकी मां और बहन की हत्या,जूठे चावल फेंके जाने को लेकर चचेरे भाइयों से हुआ था विवाद
बांदा (Uttar Pradesh) । एक पुलिस कांस्टेबल, उसकी मां और बहन की निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि जूठे चावल फेंके जाने को लेकर हुए विवाद में चचेरे भाइयों ने ही बीती रात वारदात को अंजाम दिया। वहीं, सूचना पर मिलने पर आईजी, डीएम और एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने अभी तक तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है। वही बाकी हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के चमरौडी इलाके की है।

बांदा के रहने वाले अभिजीत वर्मा प्रयागराज में पुलिस कांस्टेबल के रूप तैनात थे। वह अपने घर आए थे। जांच में यह बता सामने आई कि कांस्टेबल अभिजीत के चचेरे भाइयों ने एक दिन पहले उनके घर की तरफ जूठा चावल फेंक दिया था। जिसे लेकर जब उसकी बहन निशा वर्मा ने मना किया तो उसके चचेरे भाई शिवपूजन ने गाली गलौज की थी। जिस पर अभिजीत को जब पता चला तो उसे डांटा और इस मामले की चौकी में भी शिकायत की थी।
थाने पर की गई शिकायत को लेकर खुन्नस खाए चचेरे भाइयों ने बीती रात फिर विवाद कर लिया। इस दौरान उन्होंने अभिजीत, उसकी मां रमावती और उसकी बहन पर लाठी, डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद चचेरे भाई फरार हो गए। वहीं, ट्रिपल मर्डर की खबर मिलने पर आईजी के. सत्यनारायण, डीएम आनंद कुमार व एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा भारी पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। जांच पड़ताल की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही तीन लोगों को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है।
एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने कहा कि शहर कोतवाली क्षेत्र के चमरौडी मोहल्ले में एक देर रात परिवार के चचेरे भाइयों में आपस में झगड़ा हो गया था। उसी में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल है व उसकी मां और बहन है।
एसपी के मुताबिक इस पूरे मामले में अभी हमने 3 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही बाकी आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।