- Home
- States
- Uttar Pradesh
- प्रेग्नेंट औरत को अस्पताल ने एक दिन पहले लौटा दिया था, आज सड़क पर दिया बच्चे को जन्म
प्रेग्नेंट औरत को अस्पताल ने एक दिन पहले लौटा दिया था, आज सड़क पर दिया बच्चे को जन्म
फिरोजाबाद (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन में सरकारी अस्पताल से प्रसव में समय बताकर एक दिन पहले वापस की गई गर्भवती ने आज सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। प्रसव सड़क किनारे गांव की रहने वाली महिलाओं ने कराया। वहीं, जानकारी होते ही मौके पर एसडीएम, एसओ पहुंच गए। जिन्होंने एंबुलेंस से जच्चा-बच्चा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचवाया। जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। एसडीएम के मुताबिक प्रसूता की सास से पता चला है कि महिला के परिजन उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे। लेकिन, रास्ते में ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इस कारण उन्हें खुले में ही प्रसव कराना पड़ा। जांच में पता चला कि इसमें स्वास्थ्य विभाग की कोई लापरवाही सामने नहीं आई है।
- FB
- TW
- Linkdin
मक्खनपुर बाजार के नगला बाजदार निवासी महिला किरन देवी गर्भवती थी। दो दिन पहले परिजनों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरा गई थी। यहां तैनात एएनएम ने उसे संयुक्त चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
एक दिन पहले उनका भांजा योगेश, मामी किरन को लेकर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचा। जहां तैनात स्टाफ ने उसे प्रसव में एक माह का समय होने और अल्ट्रासाउंड कराकर लाने को कहा। इस पर योगेश किरन देवी अल्ट्रासाउंड कराने कटरा बाजार स्थित निजी क्लीनिक सेंटर पर बाइक से ले गई। महिला की सास भी उनके साथ थी।
अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद होने के कारण तीनों सेंटर के खुलने का इंतजार करने लगे। तभी, किरन का दर्द बढ़ गया और उसे सड़क पर ही प्रसव करने को मजबूर होना पड़ा। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया। इस दौरान आसपास की महिलाएं भी एकत्रित हो गईं और महिला का प्रसव कराया।
सूचना पर एसडीएम भी पहुंच गए। जच्चा-बच्चा को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल भेजा। जहां दोनों स्वस्थ हैं। एसडीएम नरेंद्र सिंह ने कहा है कि प्रसूता की सास से पूछताछ की गई है।
एसडीएम के मुताबिक प्रसूता की सास से पता चला है कि महिला के परिजन उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे। लेकिन, रास्ते में ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इस कारण उन्हें खुले में ही प्रसव कराना पड़ा। जांच में पता चला कि इसमें स्वास्थ्य विभाग की कोई लापरवाही सामने नहीं आई है।