- Home
- States
- Uttar Pradesh
- एक साथ मिले चार नरमुंड, सभी पर लगा था सिंदूर और कालिख, पास में पड़ी थी चूड़ियां
एक साथ मिले चार नरमुंड, सभी पर लगा था सिंदूर और कालिख, पास में पड़ी थी चूड़ियां
कानपुर ( Uttar Pradesh) । एक साथ आज चार नरमुंड मिलने से सनसनी फैल गई। सभी नरमुंडों में सिंदूर और कालिख लगी थी, जबकि पास में चूड़ियां पड़ी थी। देखने से लग रहा था जैसे तंत्र-मंत्र के लिए इन नरमुंडों की इस्तेमाल किया गया। हालांकि आधिकारिक रूप से पुलिस कुछ नहीं बोल रही है। लेकिन, इस मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए फॉरेंसिंक टीम के साथ जांच में जुटी हुई है। यह नरमुंड पनकी स्थित काशीराम कालोनी के के सामने कूड़े के ढेर में मिले हैं।
15

काशीराम कालोनी के सामने पड़े खाली मैदान में स्थानीय लोग कूड़ा कचरा डालते हैं। आज दोपहर कूड़े के ढेर में नरमुंड मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया।
25
नरमुंड मिलने की सूचना पर एसपी पश्चिम समेत फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
35
नरमुंडो में सिंदूर और लाल रंग लगे होने के कारण तंत्र मंत्र की आशंका जताई रही है। पुलिस ने नरमुंडों को कब्जे में ले लिया है।
45
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसपी वेस्ट अनिल कुमार ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई गई है।
55
एसपी वेस्ट अनिल कुमार ने कहा है कि पुलिस ने नरमुंडों को कब्जे में ले लिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।
Latest Videos