- Home
- States
- Uttar Pradesh
- रेप की कोशिश: 12 साल का भाई इतनी जोर से चीखा कि डर गए दरिंदे, बहनों को छोड़कर भाग खड़े हुए
रेप की कोशिश: 12 साल का भाई इतनी जोर से चीखा कि डर गए दरिंदे, बहनों को छोड़कर भाग खड़े हुए
- FB
- TW
- Linkdin
पीड़ित लड़कियां दूसरे गांव में किसी शादी में शामिल होने गई थीं। लौटते समय आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया। जब भाई ने विरोध किया, तो उसका गला दबाने की कोशिश की। घटना के बाद से पीड़ित परिवार डरा हुआ है। आगे पढ़ें-मुंहबोले 'मामा' ने जैसे ही किया बैड टच...मासूम भांजी चीख पड़ी, तो उसने सिर पर पटक दिया पत्थर
सूरत, गुजरात. 10 साल की बच्ची से रेप की कोशिश में नाकाम दो आरोपियों ने उसकी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। बच्ची की लाश 7 दिसंबर की रात शहर के उधना इलाके में झाड़ियों में पड़ी मिली थी। इस मामले में पुलिस ने CCTV के आधार पर पड़ोस के दो युवकों को पकड़ा। 8 दिसंबर को जब बच्ची की अंतिम यात्रा निकाली गई, तो सैकड़ों लोग शामिल हुए। बच्ची को गुड और बैड टच की नॉलेज थी। आरोपी ने जैसे ही उसे गंदे तरीके से छुआ, वो इरादा भांप गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इससे डरकर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी थी।
(बच्ची की अंतिम यात्रा के दौरान भीड़, इनसेट आरोपी दिनेश और आनंद)
पुलिस जब बच्ची की तलाश कर रही थी, तभी पड़ोस की एक महिला ने बताया कि मोहल्ले की एक लॉन्ड्री की दुकान पर सीसीटीवी है। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तो पड़ोसी दिनेश दोपहर करीब 2.56 बजे बच्ची को एक दुकान पर वड़ा पाव खिलाते दिखा। बच्ची दिनेश को मामा कहकर बुलाती थी।
आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...
सीसीटीवी के देखकर मोहल्ले के लोगों ने दिनेश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पहले तो आरोपी झूठ बोलता रहा, लेकिन बाद में पुलिस ने एक चाल चली। आरोपी से कहा गया कि अगर वो सच बता देगा, तो उसे छोड़ दिया जाएगा। इसके बाद आरोपी ने लाश की जगह बता दी। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...
(आरोपी दिनेश और आनंद)
बच्ची के परिजनों ने बताया कि बच्ची को स्कूल और घर पर गुड और बैड टच के बारे में सिखाया गया था। बच्ची की हत्या के बाद दिनेश और उसके साथी आरोपी ने घर में बैठकर शराब भी पी थी। डीसीपी विधि चौधरी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल पत्थर बरामद कर लिया गया है। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...
बताते हैं कि बच्ची के पिता लूम्स कारखाने में काम करते हैं। वहीं, मां एक पेट्रोल पंप पर नौकरी। वो दोनों बच्चों को काम पर जाते समय पांडेसरा में रहने वाले अपने भाई के घर छोड़ जाती थी। शाम को दोनों को ले जाती थी।
(बच्ची की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़)