यहां इसलिए खेली जाती है जूता मार होली, डीएम एसपी को करनी पड़ती है निगरानी
| Published : Mar 05 2020, 01:29 PM IST / Updated: Mar 05 2020, 01:54 PM IST
यहां इसलिए खेली जाती है जूता मार होली, डीएम एसपी को करनी पड़ती है निगरानी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
शाहजहांपुर जिले में तीन जगह अनोखी होली खेली जाती है। यहां होली के दिन जूता मार होली खेली जाती है। जहां लाट साहब को बैलगाड़ी में बैठाकर पूरे शहर में घुमाया जाता है। (फाइल फोटो)
25
बैलगाड़ी पर बैठे लाट साहब पर लोग जूता और झाड़ू मारने के बाद लोग अपना आक्रोश निकालते हैं। इसकी मानीटरिंग डीएम और एसपी स्वयं करते हैं।(फाइल फोटो)
35
कहते हैं कि अंग्रेजों से बदला लेने के लिए वर्षों से यहां इस तरह से ही होली खेली जाती है, जिसके चलते प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। (फाइल फोटो)
45
इल होली में हुडदंगियों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस प्रशासन को नाकों चने चबाने पड़ते हैं, लेकिन इन सबके बावजूद शाहजहांपुर में हमेशा से ही शांति की होली होती रहती है।(फाइल फोटो)
55
इस बार भी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारी पुलिस बल को अभी से ही तैनात कर दी गई है। इसके लिए पीस कमेटी की बैठकें भी हो रही हैं। साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है।(फाइल फोटो)