- Home
- States
- Uttar Pradesh
- नौकरानी के इश्क में बेटे ने करवाया था पूरे परिवार का कत्ल, पुलिस ने चार घंटे में खोल दी मर्डर मिस्ट्री
नौकरानी के इश्क में बेटे ने करवाया था पूरे परिवार का कत्ल, पुलिस ने चार घंटे में खोल दी मर्डर मिस्ट्री
प्रयागराज( Uttar Pradesh). यूपी के प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतमनगर में इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी तुलसीदास व उनकी पत्नी, बेटी व बहू की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी जिसे भी हुई वह स्तब्ध रह गया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पुलिस के भी होश उड़ गए। मामले में कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया। बेटे आतिश उर्फ आशीष को गिरफ्तार करते हुए दावा किया कि अवैध संबंध के विरोध में उसने आठ लाख सुपारी देकर चारों हत्याएं कराई। बेटे समेत सुपारी लेने वाले उसके दुकान के कर्मचारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि हत्या करने वाले कौशाम्बी के दो बदमाशों की तलाश की जा रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
प्रीतमनगर में नीवा चौकी के पास रहने वाले तुलसीदास (63) केसरवानी घर में ही इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते थे। परिवार में बेटे आतिश के अलावा पत्नी किरन (60), बेटी निहारिका उर्फ गुड़िया (37) और बहू प्रियंका (27) थी। आतिश भी दुकान चलाने में पिता का हाथ बंटाता था। गुरूवार अपराह्न 3.45 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि तुलसीदास, उनकी पत्नी, बेटी व बहू की घर के भीतर गला रेतकर हत्या कर दी गई है।
पुलिस पहुंची तो कारोबारी, उनकी पत्नी व बेटी की लाश नीचे सीढ़ी से लगे कमरे में जबकि बहू का शव ऊपर स्थित कमरे में मिला। सभी की गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आतिश ने बताया कि दोपहर 1.30 बजे के करीब वह मकान की किस्त जमा करने बैंक चला गया था। करीब साढ़े तीन बजे घर लौटा तो दरवाजा बंद था, लेकिन उसमें भीतर से कुंडी नहीं लगी थी। दरवाजा खोलकर वह जैसे ही भीतर गया, परिवार के सभी लोग मृत पड़े मिले।
एक साथ चार हत्याओं की सूचना पर पुलिस अफसरों के भी होश उड़ गए। एडीजी, आईजी, एसएसपी समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो घर में किसी के जबरन घुसने के सबूत नहीं मिले। जांच पड़ताल के बाद यह भी बात सामने आई कि मृतक व्यापारी व परिवार के अन्य लोगों से बेटे आतिश के संबंध अच्छे नहीं थे। घर में आए दिन विवाद होता था। जिसकी वजह उसका एक महिला से अवैध संबंध थे।
पुलिस ने कारोबारी के बेटे से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच्चाई बयां कर दी। आतिश ने बताया कि उसने अपनी दुकान में काम करने वाले अनुज श्रीवास्तव संग मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची। उसने अनुज को आठ लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी। जिसने कौशाम्बी के अजुहा निवासी दो भाड़े के कातिलों से इस हत्याकांड को अंजाम दिलाया। वारदात के कुछ देर बाद ही अनुज को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, आतिश के घर में धूमनगंज की रहने वाली एक महिला घरेलू काम करती थी। जिससे उसका संबंध हो गया था। महिला का विकलांग पति एजी ऑफिस में काम करता था लेकिन एक फर्जीवाड़े के मामले में उसे बर्खास्त कर दिया गया। जिसके बाद पेट पालने के लिए महिला घरेलू काम करने लगी थी। जानकारी पर परिवारवालों ने मना किया लेकिन वह महिला को छोड़ने केा तैयार नहीं हुआ। इस बात को लेकर उसकी पत्नी प्रियंका से आए दिन कलह होती थी। उधर वह महिला के ऊपर जमकर पैसे भी उड़ाता था।
माता-पिता विरोध करते तो वह उनसे भी झगड़ा करता। कुछ बोलने पर बहन को भी पीटता था। उसके व परिवारवालों के बीच आए दिन झगड़े होते थे। वह घरवालों से मारपीट भी करने लगा था। बात इतनी बढ़ गई थी कि कारोबारी ने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति को बुलाकर उससे यहां तक कहा था कि वह बेटे के खिलाफ रिपोर्ट लिखाना चाहते हैं। इस बात की जानकारी किसी तरह से आतिश को हो गई जिसके बाद वह बौखला गया। इसके बाद उसे लगा कि परिवारवालों के रहते उसका व उसकी प्रेमिका का साथ नहीं हो पाएगा। साथ ही उल्टा वह फंस भी जाएगा। जिसके बाद उसने अनुज के जरिए पूरे परिवार को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली।
मामले में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि अवैध संबंध के विरोध पर कारोबारी के बेटे ने ही इस जघन्य हत्याकांड को सुपारी देकर अंजाम दिलाया। उसे व सुपारी लेने वाले दुकान के कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि हत्या को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है। ADG प्रेमप्रकाश ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है ।