- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मंत्री-दंगा और पत्नी का शॉकिंग फोन...ट्रिकी सवालों का जवाब देकर अतुल कुमार सिंह ने किया UPPCS 2021 टॉप
मंत्री-दंगा और पत्नी का शॉकिंग फोन...ट्रिकी सवालों का जवाब देकर अतुल कुमार सिंह ने किया UPPCS 2021 टॉप
- FB
- TW
- Linkdin
इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल
सवाल- अतुल ने बताया कि इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि अगर आप SDM हैं और आपकी ड्यूटी किसी मंत्री को रिसीव करने के लिए लगी है, निकलते ही फोन आ जाए कि कहीं दंगा हो गया है और दो लोग मर गए हैं.......इतने में आपकी पत्नी का फोन आया कि बेटे की तबियत खराब है और ओक्सिजन लेवल 50 हो गया है.... आप क्या करेंगे??
जवाब- मै सीनियर्स को इसकी जानकारी दूंगा, और उनसे मिनिस्टर को रिसीव करने और दंगे वाले स्थान पर किसी और को भेजने की रिक्वेस्ट करूंगा। जिसके बाद सीधे अपने घर के लिए निकलूंगा और सबसे पहले बेटे को इलाज के लिए ले जाउंगा। क्योंकि अगर मैं अपने परिवार के प्रति जिम्मेदार नहीं रहूंगा तो अपने जॉब के साथ जस्टिस कैसे करूंगा।
सवाल- A स्क्वायर प्लस 2a का क्या मतलब है प्रैक्टिकल लाइफ में?
जवाब- सर मेरी समझ में ये परिवार नियोजन का सूत्र हम दो हमारे दो से है।
सवाल- कोई पोलिटिकल पार्टी पॉवर में है क्या वो ED के जरिये दूसरे को टारगेट कर सकती है?
जवाब- सर हमारा डेमोक्रेसी बहुत ही मेच्योर है। उसमें कोई किसी को परेशान नहीं कर सकता है। अगर आप सही हो और आप को कोई परेशान कर रहा है तो आप कोर्ट जा सकते हो, मीडिया है उस फोरम पर आप आवाज उठा सकते हो। मुझे लगता है कि बिना कोई गलती के ED भी टार्गेट नहीं कर सकती किसी को।
सवाल- बी दि चेंज यूं वांट टू सीन वर्ल्ड (खुद में वो बदलाव लाइए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं) इस पर क्या कहेंगे?
जवाब- मैंने जवाब दिया, हमारे प्रधानमंत्री जी विदेश यात्रा पर थे और उन्हें एक बुके दिया गया जो गिर गया, उन्होंने खुद ही झुककर वो बुके उठाया। इस तरह प्रधानमंत्री जी ने ग्लोबल प्लेटफ़ॉर्म पर ये मैसेज दिया कि कैसे स्वच्छता को बढ़ावा दिया जाना चाहिए जिसकी अलख उन्होंने अपने देश में जगाई है। आपके सवाल का यही सबसे सटीक उदाहरण है।
सवाल- ज्यूडिशरी के कार्य, जजों की नियुक्ति की निष्पक्षता पर क्या कहेंगे?
जवाब- सर ज्यूडिशरी पर ही देश के तमाम बड़े फैसले टिके होते हैं, अगर उसमें निष्पक्षता नही होती तो कैसे होता। ज्यूडिशरी की कार्यशैली और जजों की नियुक्ति पर सवाल उठाने का कोई मतलब ही नहीं।
अतुल मूल रूप से प्रतापगढ़ के मांधाता थाना क्षेत्र के गोसाईंपुर गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता ओम प्रकाश सिंह ADSTO के पद से रिटायर हुए हैं। उनकी मां 5वीं पास, गृहिणी थीं। उनका निधन हो चुका है। उनके बड़े भाई का दवा का व्यापार है। एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। 2014 में अतुल की भी शादी हो चुकी है उनकी पत्नी भी हाउस वाइफ हैं। शादीशुदा अतुल के दो बच्चे भी हैं। उनका पूरा परिवार प्रयागराज के चांदपुर सलोरी में रहता है।