- Home
- States
- Uttar Pradesh
- शादी में कुछ ऐसे डांस कर रही थी दुल्हन, तभी सामने से आई कार ने बारातियों को रौंदा, एक की मौत 12 घायल
शादी में कुछ ऐसे डांस कर रही थी दुल्हन, तभी सामने से आई कार ने बारातियों को रौंदा, एक की मौत 12 घायल
मुजफ्फनगर (Uttar Pradesh) । शादी की खुशी उस समय मातम में बदल गई। सड़क से गुजर रही कार बारातियों को रौंद दी। इस घटना में एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य बाराती घायल हो गए। बता दें कि घटना उस समय हुई, जब दुल्हन कार के सनरूफ में खड़ी होकर डांस कर रही थी और बगल से गाड़ियां निकल रही थी। यह घटना नई मंडी थाना क्षेत्र की है।

सिंचाई विभाग के कर्मचारी अंशुल की बारात सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बहादरपुर से शेरनगर गांव में गई थी। मंगलवार की रात दु्ल्हन कार के सनरूफ में खड़ी होकर बारातियों संग डांस कर रही थी।
बाराती डांस करते हुए आगे चल रहे थे। कुछ डांस की वीडियो भी बना रहे थे। बताते हैं कि इतने में सामने आ रही एक कार बारातियों को रौंद दी, जिससे बहादरपुर गांव निवासी प्रमोद की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य बाराती घायल हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नई मंडी स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही बहादरपुर में कोहराम मच गया। बताते हैं कि हादसे के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं, गमगीन माहौल में शादी संपन्न हुई।
(इनसेट में मृतक की फोटो)
दूसरी ओर घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार उत्तराखंड की ओर से आ रही इस कार की रफ्तार काफी तेज थी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।