- Home
- States
- Uttar Pradesh
- ब्यूटी पार्लर से महिला बनकर निकला प्रेमी, प्रेमिका से मिलने पहुंचा घर...लेकिन खुल गई ऐसे पोल
ब्यूटी पार्लर से महिला बनकर निकला प्रेमी, प्रेमिका से मिलने पहुंचा घर...लेकिन खुल गई ऐसे पोल
ज्ञानपुर (Uttar Pradesh) । प्यार अंधा होता है। महिला की वेष में प्रेमी अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर में घुस गया। मुलाकात भी करने में सफल रहा। लेकिन, अंजान महिला को देख घर की महिलाओं को आशंका हुई तो वो घूंघट उठाने को कहने लगी। लेकिन, पकड़े जाने की भय से प्रेमी बाहर निकलने लगा तो मौजूद महिलाओं ने पकड़ लिया। बताते हैं कि जब महिलाओं ने उसका बाल पकड़ा तो वह उनके हाथ में आ गया और युवक फरार होने में सफल रहा।

दोपहर बाद एक युवक पूरी तरह से महिला का रूप बदलकर पड़ोस के चाय-पान बेचने वाले के घर में घुस गया। घूंघट की ओट में अचानक अनजान महिला को घुसते देख परिवार की महिलाएं सक्रिय हो उठी। बाहर दुकान पर बैठे लोगों को अंदर बुला लिया तो पूछताछ के दौरान युवक की पोल खुल गई। अंदर ही उसकी पिटाई शुरू कर दी गई।
बीच-बचाव करते हुए उसे बाहर ले आया गया। जहां उससे घर में घुसने का कारण पूछा ही जा रहा था कि वह बाइक लेकर खड़े दो युवकों के साथ भाग निकला। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि युवक पड़ोस की युवती से प्रेम करता था।
परिजनों ने युवती से पूछा तो पता चला कि प्रेमी के दोस्तों ने लॉकडाउन में दूरी की वजह से मिलने का इस तरह प्लान बनाया था। पकड़े जाने पर घर के बाहर दोस्त बाइक लेकर तैयार खड़े थे।
युवती ने बताया कि किसी को शक न हो इसलिए उसके दोस्तों ने उसे ब्यूटी पार्लर से पूरी तरह महिला का साज श्रृंगार करके बुला रखा था। हालांकि, चाल ढाल और घूंघट को लेकर शक होने के बाद मामला घर में ही मामला पकड़ में आ गया।
आनन-फानन उसे पकड़ कर बाहर बरामदे में ले जाया गया और उसका इस दौरान किसी ने वीडियो भी बना लिया। अब इस मामले का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।