- Home
- States
- Uttar Pradesh
- एक ही दुपट्टे से बंधी हुई बेहोश मिलीं 3 लड़कियां, 2 की मौत, विपक्ष ने कहा- यूपी में जंगलराज
एक ही दुपट्टे से बंधी हुई बेहोश मिलीं 3 लड़कियां, 2 की मौत, विपक्ष ने कहा- यूपी में जंगलराज
- FB
- TW
- Linkdin
परिवार वालों ने बताया कि तीनों लड़कियां दोपहर करीब तीन बजे अपने ही खेत पर चारा लेने गई थीं। शाम तक नहीं लौटीं तो उनकी तलाश शुरू की गई। अस्पताल ले जाने पर दो को मृत घोषित कर दिया गया। तीसरी लड़की को कानपुर रsफर किया गया है।
पासी समुदाय की इन लड़कियों की उम्र 13, 16 और 17 साल है। हालांकि, उन्नाव के SP आनंद कुलकर्णी का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी। जांच के लिए छह टीमें बनाई गई हैं।
असोहा थाना क्षेत्र के गांव में गुरुवार सुबह सपा व बसपा के नेता और कार्यकर्ता पहुंच गये। सपा जिला उपाध्यक्ष सुनील रावत, बसपा जिला सचिव जय नारायण गौतम के साथ कार्यकर्ताओं ने मृतक किशोरियों के स्वजन को छोड़ने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस पिता व भाई से थाने में बिठाकर पूछताछ कर रही है। इसे लेकर सपाइयों ने स्वजन को तत्काल छोड़ने की मांग की और पीड़ित परिवार के घर के निकट धरने पर बैठ गए। बसपा जिला सचिव जय नारायण गौतम ने स्वजन व मीडिया की उपस्थिति में शवों का पोस्टमार्टम कराने और अंतिम संस्कार कराने की मांग किया।
इस घटना को लेकर यूपी की सियासत भी गर्म हो गई है। अब तक मामले पर आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, समाजवादी पार्टी की अन्नू टंडन, सुहेलदेव समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने ट्वीट किया है।