- Home
- States
- Uttar Pradesh
- एक ही दुपट्टे से बंधी हुई बेहोश मिलीं 3 लड़कियां, 2 की मौत, विपक्ष ने कहा- यूपी में जंगलराज
एक ही दुपट्टे से बंधी हुई बेहोश मिलीं 3 लड़कियां, 2 की मौत, विपक्ष ने कहा- यूपी में जंगलराज
उन्नाव (Uttar Pradesh) । खेत में एक ही दुपट्टे में तीन लड़कियां बंधी मिली, जिनमें बुधवार की रात दो की मौत हो चुकी है। जबकि तीसरी की हालत नाजुक बताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं, परिवार के मुताबिक किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। तीनों पहले स्कूल जाती थीं, लेकिन कुछ दिन पहले उनका स्कूल जाना छुड़वा दिया गया था। यह घटना बबुराहा टोला गांव की है। फिलहाल, पुलिस ने लड़कियों के पिता व भाई से थाने में पूछताछ कर रही है। इसे लेकर सपाइयों ने स्वजन को तत्काल छोड़ने की मांग की और पीड़ित परिवार के घर के निकट धरने पर बैठ गए।

परिवार वालों ने बताया कि तीनों लड़कियां दोपहर करीब तीन बजे अपने ही खेत पर चारा लेने गई थीं। शाम तक नहीं लौटीं तो उनकी तलाश शुरू की गई। अस्पताल ले जाने पर दो को मृत घोषित कर दिया गया। तीसरी लड़की को कानपुर रsफर किया गया है।
पासी समुदाय की इन लड़कियों की उम्र 13, 16 और 17 साल है। हालांकि, उन्नाव के SP आनंद कुलकर्णी का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी। जांच के लिए छह टीमें बनाई गई हैं।
असोहा थाना क्षेत्र के गांव में गुरुवार सुबह सपा व बसपा के नेता और कार्यकर्ता पहुंच गये। सपा जिला उपाध्यक्ष सुनील रावत, बसपा जिला सचिव जय नारायण गौतम के साथ कार्यकर्ताओं ने मृतक किशोरियों के स्वजन को छोड़ने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस पिता व भाई से थाने में बिठाकर पूछताछ कर रही है। इसे लेकर सपाइयों ने स्वजन को तत्काल छोड़ने की मांग की और पीड़ित परिवार के घर के निकट धरने पर बैठ गए। बसपा जिला सचिव जय नारायण गौतम ने स्वजन व मीडिया की उपस्थिति में शवों का पोस्टमार्टम कराने और अंतिम संस्कार कराने की मांग किया।
इस घटना को लेकर यूपी की सियासत भी गर्म हो गई है। अब तक मामले पर आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, समाजवादी पार्टी की अन्नू टंडन, सुहेलदेव समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने ट्वीट किया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।