ताजमहल की खूबसूरती के मुरीद हुए ट्रंप, घूमने से पहले ही लिख दी ये बात
आगरा (Uttar Pradesh) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने आए हैं। ट्रंप के साथ पत्नी मेलानिया, बेटी और दामाद भी हैं। इस दौरान ताजमहल का का सौंदर्य देखकर डोनाल्ड ट्रम्प मरीद हो गए। उन्होंने विजिटर बुक में अपना संदेश लिखा,''ताजमहल हमें प्रेरित और चकित करता है। भारत के धनी और विविधतापू्र्ण संस्कृति का यह जीता जागता उदाहरण है। धन्यवाद भारत! जिसे यूपी सरकार ने ट्विट भी किया है।
15

यूपी सरकार ने ताजमहल क् विजिटर बुक में ट्रंप के लिखे शब्दों की तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर किया है। जिसमें लिखा गया है कि 'ताजमहल भारतीय संस्कृति की समृद्ध और विविधतापूर्ण सुंदरता के लिए एक अद्भुत समय है, विस्मय को प्रेरित करता है!' थैंक यू, इंडिया ।
25
ताजमहल देखने पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने अपनी तस्वीरें भी खींचवाई
35
ताजमहल देखने पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने ताजमहल का भ्रमण किया। ताज महल का नजारा देख बोल बड़े वाह-ताज वाह
45
ताजमहल देखने पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के साथ उनके दामाद और बेटी भी आईं हैं, जिन्होंने भी अपनी तस्वीरें खींचवाई
55
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदी में ट्वीट कर कहा 'प्रथम महिला और मैं इस देश के हर नागरिक को एक संदेश देने के लिए प्रथम महिला और मैं दुनिया का 8000 मील का चक्कर लगा कर यहां आये हैं। अमेरिका, भारत से प्रेम करता है। अमेरिका भारत का सम्मान करता है। अमेरिका के लोग हमेशा भारत के लोगों के सच्चे और निष्ठावान दोस्त रहेंगे।'
Latest Videos