- Home
- States
- Uttar Pradesh
- पिता की हत्या कर अपराधी बना इस डॉन के तोड़े आलीशान मकान, जानिए कौन है तिहाड़ जेल में बंद ये बदमाश
पिता की हत्या कर अपराधी बना इस डॉन के तोड़े आलीशान मकान, जानिए कौन है तिहाड़ जेल में बंद ये बदमाश
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अपराध जगत में सुनील राठी का नाम बड़ा है। मीडिया में आई खबरों के मुताबक, सुनील ने अपने पिता की हत्या कर जुर्म की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वह चार और अन्य लोगों की हत्या कर चुका है। आलम यह था कि पश्चिमी इलाके में लोग उसके नाम से खौफ खाते थे।
साल 2017 में सुनील राठी का नाम तब चर्चा में आया था, जब उसने रुड़की शहर के एक फेमस डॉक्टर एनडी अरोड़ा से 50स लाख रुपए रंगदारी मांगी थी। साथ ही कहा था कि अगर उसने मना किया तो उसकी मौत हो जाएगी।
मफिया डॉन सुनील राठी की मां राजबाला पिछले विधानसभा चुनाव में बीएसपी के टिकट पर छपरौली विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुकी हैं। वह बागपत के टिकरी कस्बे से नगर पंचायत की चेयरमैन भी रह चुकी हैं। हालांकि मां को हथियार रखने के मामले में पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है।
बताते चलें कि सुनील राठी यूपी के एक अन्य कुख्यात बदमाश चीनू पंडित से जानी दुश्मनी है। दोनों एक दूसरे पर जानलेवा हमले करवा चुके हैं। दोनों बदमाशो की गैंग के कई साथी भी मारे जा चुके हैं। चीनू पंडित रुड़की की जेल में बंद है।
बदमाश कुख्यात सुनील राठी के खिलाफ उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी के 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं