- Home
- States
- Uttar Pradesh
- UP पंचायत चुनाव में सबकी जुबान पर 81 साल की वृद्ध महिला का नाम, जिनके एक ऐलान से डरे पंच-सरपंच
UP पंचायत चुनाव में सबकी जुबान पर 81 साल की वृद्ध महिला का नाम, जिनके एक ऐलान से डरे पंच-सरपंच
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, कानपुर के चौबेपुर ब्लाक में सबकी जुबान पर चुनाव को लेकर इस समय एक ही नाम है। वृद्धा महिला रानी देवी जो मूल रुप से बैले गांव की रहने वाली हैं। भगवान का नाम और आराम करने की उम्र वह शनिवार को अपने क्षेत्र के लिए पंचायत सदस्य का पर्चा लेने के लिए आई हुई थीं। यहां पर ब्लॉक के गेट पर जब सुरक्षा कर्मियों ने उनको टोका तो युवाओं की तरह चिल्लाते हुए बोलीं में नामांकन कराने आई हूं। दादी के हौसला देख यहां के अधिकारियों से लेकर इलाके के लोग देखते ही रह गए।
रानी देवी का कहना है कि वह 81 बसंत देख चुकीं हैं, लेकिन उनका गांव अभी भी कोसों दूर है। जहां ना तो सड़कें बनी हुई है और ना ही यहां के लोगों को सरकार की किसी योजना का लाभ मिल पा रहा है। सड़कों पर जलभराव से मच्छर पनप रहे हैं। गांव के लोग बीमार होकर दम तोड़ चुके हैं। लेकिन यहां से कई पंच-सरपंच बन चुके, लेकिन किसी ने विकास नहीं कराया।
बुजुर्ग महिला का कहना है कि वह गांव में घर-घर जाकर समर्थन मांगूंगी। अभी इन बूढे हाथों में बहुत दम है, अब मैं रुकूंगी नहीं। मेरी इच्छा है कि चुनाव जीत कर अपने गांव के लिए काम करूं। मुझे पैसे या पद का कोई लालच नहीं है। सिर्फ गांव के विकास के लिए चुनाव लड़ रही हूं। सबसे पहले गांव की सड़कें और नालियां बनाएंगी।
जैसे ही रानी देवी ने पचंयात चुनाव का पर्चा लिया था तो रुद्रपुर बैले गांव के पंच-सरपंच उनके हाथ जोड़ने लगे कि दादी जी आप चुनाव मत लड़िए। हम आपके सारे काम कर देंगे। लेकिन वह नहीं मानी और पर्चा लेकर अपने घर आ गईं। कहने लगीं कि अभी इन बूढे हाथों में बहुत दम है, अब मैं रुकूंगी नहीं।
ऐसा ही पूरा चुनावी कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश में चार चरणों में 1600 जिला पंचायत सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव आयोग ने जिसकी पूरी तैयारी कर ली है। दूसरे चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा, जिसके नामंकन 7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक किया जा सकेगा। वहीं तीसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी और नामंकन 3 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होगा। वहीं चौथे और अखिरी चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा जिसका नामंकन 17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक भरा जाएगा। अलग अलग तारीखों में होने वाले इन चुनावों की मतगणना 2 मई को की जाएगी।