- Home
- States
- Uttar Pradesh
- वाराणसी टेंट सिटी: क्लब हाउस, स्पा और मेडिटेशन सेंटर का लीजिए लाभ, देखें Photos
वाराणसी टेंट सिटी: क्लब हाउस, स्पा और मेडिटेशन सेंटर का लीजिए लाभ, देखें Photos
वाराणसी: गंगा पार बस रही टेंट सिटी में पर्यटकों की सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम किया गया है। यहां अध्यात्म से जुड़ने के साथ ही पर्यटकों के लिए मनोरंजन के सभी साधन उपलब्ध रहेंगे। टेंट सिटी में क्लब हाउस, स्पा और मेडिटेशन सेंटर के साथ ही पर्यटक यहां बड़े आराम से अपना समय व्यतीत कर सकेंगे। आइए फोटोज के जरिए जानते हैं टेंट सिटी से जुड़ी खास बातें
- FB
- TW
- Linkdin
टेंट सिटी को तीन कलस्टर में विकसित किया जा रहा है। 10 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में शहरी सुविधाओं के साथ ही सैलानियों के लिए क्लब हाउस बनवाया गया है। यहां उनके लिए इंडोर गेम की सुविधा भी होगी।
बैंडमिंटन और फुटबाल कोर्ट को खास तरह से डिजाइन किया गया है। यहां बच्चों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए ऊंट और घोड़े की सवारी का इंतजाम भी किया गया है। टेंट सिटी में सैलानियों के लिए स्पा सेंटर भी बनाया गया है। असोम के एक्सपर्ट भी यहां पर मौजूद रहेंगे।
टेंट सिटी में सैलानियों को ध्यान और योग से जोड़ने के लिए मेडिटेशन सेंटर का निर्माण भी करवाया जाएगा। इसके अलावा यहां रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, रेस्टोरेंट, डायनिंग एरिया, कांफ्रेंस हॉल, लाइब्रेरी, आर्ट गैलरी आदि की व्यवस्था भी होगी। इन सुविधाओं का लाभ टेंट सिटी में आने वाले सैलानी उठा सकेंगे।
टेंट सिटी परियोजना को विकास प्राधिकरण की ओर से सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इसमें तकरीबन छह करोड़ रुपए की धनराशि में पेयजल, सीवर, सड़क, बिजली समेत अन्य जन सुविधाओं को विकसित किया गया है। टेंट सिटी बसाने वाली कंपनी प्रवेग कम्यूनिकेशन 400 और लल्लू जी एंड संस 136 टैंट तैयार कर रहे हैं।
अपराध की दुनिया में बदल रहा असलहों का शौक, कार्बाइन लेकर घूम रहे बदमाश, पहले भी हो चुकी है बरामद