- Home
- States
- Uttar Pradesh
- ये है विकास दुबे का परिवार, एक बेटा पढ़ रहा डॉक्टरी-दूसरा 12वीं का छात्र, सालों पहले हो चुका है भाई का मर्डर
ये है विकास दुबे का परिवार, एक बेटा पढ़ रहा डॉक्टरी-दूसरा 12वीं का छात्र, सालों पहले हो चुका है भाई का मर्डर
कानपुर(Uttar Pradesh). 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी मोस्टवांटेड बदमाश विकास दुबे की कुंडली खंगालने में यूपी पुलिस ने दिन रात एक कर दिया है। विकास अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस अब विकास के करीबियों व उसके रिश्तेदारों पर शिकंजा कस रही है। पुलिस ने विकास के बहनोई से कड़ी पूछताछ की वहीं उसके करीबी जय वाजपेयी को पुलिस हिरासत में लेकर लखनऊ ले गई है। आज हम आपको बताने का रहे हैं कि आखिर जिस विकास दुबे के पुलिस इस समय पूरी यूपी पुलिस लगी हुई है आखिर उसके परिवार में कौन-कौन है।
- FB
- TW
- Linkdin
कानपुर का हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे तीन भाइयों में सबसे बड़ा है। दूसरे नम्बर पर दीपू दुबे और सबसे छोटे भाई का नामअविनाश दुबे था। सबसे छोटे भाई अविनाश की सालों पहले हत्या हो गई थी।
विकास दुबे के पिता का नाम रामकुमार है, जो बिकरू गांव में ही रहते हैं, पेशे से किसान रामकुमार ही विकास की सारी गलतियों पर शुरू से ही पर्दा डालते आ रहे हैं। विकास दुबे की मां सरला दुबे हैं, जो लखनऊ में रहती हैं।
विकास दुबे की तीन बहनें बिट्टन, किरण और रेखा है, जिसमें की बिट्टन की शादी शिवली में हुई है। किरण की शादी उन्नाव में और रेखा की रामपुर में हुई है। इसमें किरण और रेखा मर चुकी हैं।
विकास दुबे ने पच्चीस साल पहले अपने दोस्त राजू खुल्लर श्रीवास्तव की बहन सोनू उर्फ़ रिचा से लव मैरिज की थी। विकास के दो बेटे आकाश और शानू हैं। विकास दुबे का बड़ा बेटा आकाश विदेश से एमबीबीएस कर रहा है, जबकि शानू 12वीं का छात्र है। वह अपनी मां और दादी के साथ लखनऊ में रहता है।
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, विकास ने एनकाउंटर से पहले अपने करीबी जय वाजपेयी से बातचीत की थी और बड़ी घटना होने की बात की थी। विकास ने जय के साथ बातचीत में पत्नी ऋचा दुबे और बेटे को सुरक्षित जगह पहुंचाने के लिए कहा था।
माना जा रहा है कि रात 2 बजे जय ने अपनी लग्जरी गाड़ी से विकास दुबे की पत्नी और बेटे को चंदौली मैं सुरक्षित जगह पहुंचाया था। बाद में जय वाजपेयी की लग्जरी गाड़ियां लावारिस हालत में मिली थी। कहा जाता है कि जय वाजपेयी ही विकास दुबे के फाइनेंस का पूरा काम देखता था। फिलहाल, एसटीएफ ने उसे हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।