- Home
- States
- Uttar Pradesh
- शादी से पहले होने वाली बीवी से मिलने आया था लड़का, हुआ कुछ ऐसा कि उठाया खौफनाक कदम, जिसे सुनकर हर कोई हैरान
शादी से पहले होने वाली बीवी से मिलने आया था लड़का, हुआ कुछ ऐसा कि उठाया खौफनाक कदम, जिसे सुनकर हर कोई हैरान
- FB
- TW
- Linkdin
हमीरपुर जिले के मझगवां थाने के इटौरा गांव की निवासी ज्योति (19) की शादी जालौन जिले के देवेंद्र (22) से तीन साल पहले तय हुई थी। ज्योति के माता-पिता ईंट के भट्टे पर काम करते हैं। जबकि वो अपने दादा के साथ इटौरा गांव में रहती है।
बताते हैं कि देवेंद्र, बुधवार की शाम करीब चार बजे मंगेतर ज्योति से मिलने इटौरा आया था। उस समय ज्योति अपनी सहेली सरोज के साथ खेत पर गई थी। जहां वो उससे मिलने पहुंच गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बातचीत के दौरान दोनों में किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद देवेंद्र ने ज्योति पर चाकू से हमला किया। फिर, खुद उसकी चुनरी से फंदा लगाकर बबूल के पेड़ से लटक गया।
घटना के वक्त मंगेतर की सहेली सरोज वहीं मौजूद थी। जिसके मुताबिक जब वो ज्योति पर हुए चाकू के वार से उसे बचाने गई तो देवेंद्र ने उस पर भी चाकू से वार कर घायल कर दिया। जिसकी हालत नाजुक होने पर बाद जिला अस्पताल से उसे झांसी रेफर कर दिया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
ज्योति के ताऊ बृज मोहन ने बताया कि ज्योति रोज की तरह जानवरों के लिए चारा लाने खेत पर गई थी। वहीं, हमीरपुर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि युवक ने अपनी होने वाली पत्नी को जान से मारने की नीयत से चाकू से ताबड़तोड़ वार किया था और खुद भी फांसी लगा ली।