- Home
- Viral
- मासूम को इस हाल में अस्पताल ले पहुंची मां, सिर में धंसा पावर प्लग निकालते हुए डॉक्टरों के भी हाथ कांपे
मासूम को इस हाल में अस्पताल ले पहुंची मां, सिर में धंसा पावर प्लग निकालते हुए डॉक्टरों के भी हाथ कांपे
- FB
- TW
- Linkdin
दिल को दहलाने वाला ये मामला चीन का था। बच्चे की पहचान सीओ टांग के रूप में हुई।हादसे के वक्त बच्चा अपने घर के कमरे में अपने अंकल के साथ खेल रहा था।
अचानक खेलते हुए उसकी बॉडी स्लिप हुई और वो धड़ाम से नीचे गिर गया। इसके बाद बच्चा काफी जोर से चीखा। पहले तो उसके अंकल को लगा कि उसे चोट लगी होगी। लेकिन जब उन्होंने बच्चे को उठाया तो देखा कि पावर प्लग उसके सिर के अंदर धंस गया है।
दरअसल, कमरे में नीचे लगे स्विच बोर्ड से निकालकर पावर प्लग रखा हुए था। बच्चा जब ऊपर से नीचे गिरा तो सीधे प्लग पर ही उसका सिर टकराया। जिससे प्लग उसके सिर अंदर धंस गया।
चीन के गुआंगज़ौ में रहने वाले इस परिवार ने तुरंत बच्चे को उठाया और दौड़ते हुए पास के क्लिनिक ले गए। वहां डॉक्टर्स भी बच्चे की हालत देख परेशान हो गए। तुरंत उसकी सर्जरी की तैयारी की गई।
एक्सरे में प्लग बच्चे के सिर के बेहद अंदर तक नजर आया। जिसके बाद प्रिवेट क्लिनिक ने उसे दूसरे बड़े अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया। वहां स्पेशलिस्ट्स उसकी सर्जरी की तैयारी करने लगे।
कई घंटों तक चली सर्जरी के बाद डॉक्टर्स ने सावधानी से बच्चे के सिर से प्लग को बाहर निकाला। न्यूरोसर्जन ने जो इस टीम को हैंडल कर रहे थे उन्होंने बच्चे के पेरेंट्स द्वारा खुद पावर प्लग को निकालने की कोशिश ना करने के लिए तारीफ की।
अगर बच्चे के पेरेंट्स ऐसा करते तो स्थिति और खराब हो जाती। फिर शायद बच्चे की जान खून के अधिक फ्लो की वजह से चली जाती। डॉक्टर्स ने उसके सिर से प्लग निकाला और फिर उसके खोपड़ी को रिप्लेस कर टाँके लगाए।