अनुष्का शर्मा जैसे चाहती थी होंठ, 17 सर्जरी के बाद खूबसूरत नहीं, बन गई चुड़ैल जैसी
| Published : Dec 24 2019, 10:10 AM IST / Updated: Dec 24 2019, 03:12 PM IST
अनुष्का शर्मा जैसे चाहती थी होंठ, 17 सर्जरी के बाद खूबसूरत नहीं, बन गई चुड़ैल जैसी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
बुल्गारिया की एंड्रिया इवानोवा बार्बी डॉल की तरह दिखना चाहती थी।
28
इसके लिए एंड्रिया ने 17 बार एसिड लिप इंजेक्शन लगवाया।
38
22 साल की एंड्रिया दुनिया में सबसे बड़े होंठ वाली महिला बनना चाहती हैं।
48
इसके लिए उसने सितंबर में 15 लिप इंजेक्शन लगवाए।
58
अपने होंठों को ऐसा बनाने के लिए एंड्रिया ने लाखों खर्च किये हैं। उन्होंने अपने ट्रीटमेंट में कितना खर्च कर दिया है, इसका उन्हें भी अंदाजा नहीं है।
68
एंड्रिया फिलहाल यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई कर रही हैं।
78
उनका कहना है कि कई लोग उनके होंठों की तारीफ करते हैं। कई उनकी बुराई करते हैं।
88
लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। वो अभी अपने होंठों को और बड़ा बनाना चाहती हैं।