- Home
- Viral
- पाकिस्तान में इस शख्स को हुआ कोरोना, तो लोगों में मची साथ सेल्फी लेने की होड़, लोगों ने कहा- बेवकूफी की है हद
पाकिस्तान में इस शख्स को हुआ कोरोना, तो लोगों में मची साथ सेल्फी लेने की होड़, लोगों ने कहा- बेवकूफी की है हद
हटके डेस्क: दुनिया भर में हर बीतते दिन के साथ कोरोना का कहर तेज होता जा रहा है। 25 मार्च तक इस वायरस से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4 लाख 22 हजार 829 रिकॉर्ड की गई। वहीं इस वायरस ने अभी तक 18 हजार 907 लोगों की जान ले ली है। पूरी दुनिया इस वायरस से बचाव के लिए कई कदम उठा रही है। भारत में भी 25 मार्च से कंप्लीट लॉकडाउन कर दिया गया। वहीं बात अगर भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की करें तो सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसके बाद लोग इस देश की बेवकूफी की दाद देने लगे। यहां कोरोना के मरीज के साथ 6 सरकारी अधिकारियों ने पहले सेल्फी ली और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस तस्वीर के सामने आने के बाद सभी अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया।
| Published : Mar 25 2020, 09:27 AM IST
पाकिस्तान में इस शख्स को हुआ कोरोना, तो लोगों में मची साथ सेल्फी लेने की होड़, लोगों ने कहा- बेवकूफी की है हद
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
कोरोना से बचाव के लिए संक्रमित व्यक्ति से दूरी ही एक मात्र उपाय है। लेकिन डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक पाकिस्तान में क्वारेंटाइन किये गए एक मरीज के साथ 6 अधिकारियों ने सेल्फी ली।
211
सेल्फी में सभी मुस्कुराते नजर आए। किसी के भी चेहरे पर मास्क नहीं था। इस तस्वीर को देख पूरी दुनिया ने माथा ठोंक लिया।
311
पाकिस्तान में अभी तक कोरोना के 400 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद सभी अधिकारियों को लापरवाही की वजह से सस्पेंड कर दिया गया।
411
कोरोना का कहर देखते हुए पाकिस्तान के कई हिस्सों को लॉकडाउन किया जा रहा है।
511
कराची में लॉकडाउन के बावजूद बाहर निकले 700 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया।
611
पाकिस्तान में किसी भी बीमारी को महामारी बनते देर नहीं लगती। इससे पहले इस देश ने पोलियो, टीबी, हेपटाइटिस जैसी बीमारियों की मार झेली है।
711
कोरोना की वजह से इस देश में अभी तक 6 मौत हो चुकी है।
811
पाकिस्तान में पहले ही गरीबी की वजह से लोग परेशान थे। खाने-पीने के लाले पड़े थे कि अब कोरोना ने मुसीबतें बढ़ा दी है।
911
कोरोना की वजह से मस्जिदों में नमाज बंद कर दी गई है।
1011
बता दें कि कई मुस्लिम देशों में कोरोना को बढ़ाने में मस्जिदों ने योगदान दिया।
1111
एक साथ नमाज अदा करने के दौरान ये जानलेवा वायरस लोगों में फैलता गया। इसे देखते हुए अब इसपर रोक लगा दी गई है।