घर बैठे नोट छाप रही ये बच्ची, 6 साल में कमाए 55 करोड़ रुपए
| Published : Jul 28 2019, 02:48 PM IST
घर बैठे नोट छाप रही ये बच्ची, 6 साल में कमाए 55 करोड़ रुपए
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
सोशल मीडिया पर इन दिनों दक्षिण कोरिया की 6 साल की बच्ची बोरम की काफी चर्चा हो रही है। हो भी क्यों ना...आखिर इस बच्ची ने इतनी कम उम्र में अपने माता-पिता के लिए 5 मंजिला इमारत खरीदी है।
25
दक्षिण कोरिया की रहने वाली बोरम यूट्यूबर हैं। उनके नाम से दो चैनल्स चलते हैं।
35
उनके पहले चैनल में जहां खिलौनों का रिव्यू आता है वहीं उनका दूसरा चैनल वीडियो ब्लॉग है। पहले चैनल के उनके 13.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, तो दूसरे चैनल में 17.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
45
अगर सीएनएन की रिपोर्ट्स की मानें, तो इस बच्ची ने यूट्यूब से अभी तक 55 करोड़ रुपए कमाए हैं। हाल ही में इसने अपने पेरेंट्स के लिए पांच मंजिला इमारत खरीदी है।
55
बोरम के चैनल्स उनके पेरेंट्स ही चलाते हैं। बोरम सिर्फ उनमें एक्ट करती हैं। बता दें कि बोरम को इससे पहले अपने वीडियोज के कारण काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। दरअसल, एक वीडियो में बोरम बता रही थी कि कैसे वो अपने पापा के पर्स से पैसे चुराती हैं? इस वीडियो की काफी आलोचना हुई थी।