बुढ़ापे में पति को चढ़ी जवानी, कई महिलाओं को भेजता था अश्लील मैसेज, एक से कहा- न्यूड्स भेजो
हटके डेस्क: धोखा देने की कोई उम्र नहीं होती। जरुरी नहीं कि सिर्फ जवानी के दिनों में शख्स अपने पार्टनर को धोखा दे। सिंगापुर में रहने वाले एक 72 साल के शख्स ने अपनी 66 साल की पत्नी को चाकू से गोद डाला। सिर्फ इसलिए कि उसकी पत्नी ने उसके मोबाइल में दूसरी महिलाओं के साथ उसके चैट पढ़ लिए थे। जब पत्नी ने उससे सवाल किया तो वो गुस्से में तमतमा गया और पत्नी पर हमला कर दिया।
110

सिंगापुर के सेरंगूं में हामिद अपनी पत्नी के साथ अकेले फ्लैट में रहते थे। बुढ़ापे में दोनों की जिंदगी साथ कट रही थी।
210
इस बीच नवंबर 2018 को कुछ ऐसा हुआ, जसिने दोनों की जिंदगी बदल दी। दरअसल, 23 नवंबर को जब हामिद नहा रहा था, तब उसका फोन बजा।
310
हामिद का फोन उसकी बीवी ने उठाया। उसने फोन में हामिद के कई औरतों के साथ मैसेज पढ़ लिए।
410
एक महिला से तो हामिद ने न्यूड फोटोज की भी डिमांड की थी।
510
पति के फोन में ऐसे मैसेज पढ़ने के बाद जब महिला ने उससे सवाल किया, तो हामिद भड़क गया। उसने अपनी पत्नी को पीटना शुरू किया।
610
हामिद ने किचन से चाकू उठाया और पत्नी पर अटैक कर दिया।
710
हामिद ने पत्नी पर कुल 24 वार किये। इसके बाद खुद ही पुलिस को कॉल भी किया।
810
कोर्ट में हामिद ने बताया कि वो अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाया, इस कारण उसने अटैक कर दिया।
910
वहीं अब 2 मार्च को इस केस में सुनवाई करते हुए पुलिस ने हामिद को 6 महीने की सजा सुनाई।
1010
हालांकि इस अटैक के बाद अब अभी भी पत्नी हामिद के साथ ही रह रही है।
Latest Videos