अंतरिक्ष में जीवन का मिलने लगा सबूत, साइंटिस्ट्स को दूर से सुनाई दी दिल धड़कने जैसी आवाज
हटके डेस्क: स्पेस की दुनिया काफी रहस्यमई है। अभी भी ऐसे कई राज वहां दफ़न है, जिनके खुलासे दुनिया के लिए शॉकिंग होंगे। सालों से स्पेस में ऐसे ग्रह की तलाश की जा रही है जिसमें जीवन की संभावना है। एलियंस और परजीवी के बारे में फिल्मों में तो हमने काफी कुछ देखा है, लेकिन असल में इसका कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाया है। कई बार हमें स्पेसशिप दिख जाती है, तो उसका भी कोई साफ़ प्रमाण नहीं मिल पाता। कन्फ्यूजन के बीच हम सिर्फ अंदाजा ही लगा पाते हैं। अब एस्ट्रोनॉमर्स को अंतरिक्ष से गामा रे बर्स्ट मिला है। इसमें से उन्हें दिल के धड़कन सी आवाज सुनाई दी है। ये आवाज क्या है, ये कंफर्म करने की कोशिश की जाए रही है, लेकिन इसने एस्ट्रोनॉमर्स को अचंभित कर दिया है।

एस्ट्रोनॉमर्स को पृथ्वी से 15,000 लाइट ईयर दूर गैस के बादल के पास के एक ब्लैक होल से 'गामा-रे' सुनाई दी है। इसकी आवाज दिल की धड़कन जैसी है - लेकिन खगोलविदों को ये नहीं पता चल पा रहा है कि दिल की धड़कन को इसकी ऊर्जा कैसे मिल रही है? या इसका श्रोत क्या है?
वैज्ञानिकों ने नक्षत्र एक्विला के बीचो बीच बादल के केंद्र में दिल की धड़कन का पता लगाया है। इसकी आवाज माइक्रोकैसर सिस्टम के बीच से आ रही है।
डॉयचेस एलेक्रोटेन-सिन्क्रोट्रॉन की टीम ने इस आवाज को डिटेक्ट किया है। उनके अनुसार इससे पता चलता है कि गामा-रे फटने और ब्लैक होल के बीच संबंध है।
समस्या यह है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि जब दो तारकीय वस्तुओं के बीच लगभग 100 लाइट ईयर से ज्यादा की दूरी है तो ब्लैक होल क्लाउड के गामा-रे दिल की धड़कन को कैसे नियंत्रित कर रहा है?
एक थियोरी के मुताबिक़, ब्लैक होल के पास तेजी से प्रोटॉन का उत्पादन होता है और फिर इसे तारकीय बादल में इंजेक्ट किया जाता है जहां वे गैस से टकराते हैं और गामा-किरणों का उत्पादन करते हैं।
अनुसंधान दल ने NASA के फ़र्मि गामा-रे स्पेस टेलीस्कोप के दस साल से अधिक के आंकड़ों का विश्लेषण किया। इस टेलिस्कोप से माइक्रो क्वासर को देखा जा रहा था।
जहां से आवाज आ रही है, वहां प्रणाली को एसएस 433 नाम दिया गया है। इसमें एक विशाल तारा भी है जो हमारे सूर्य से लगभग 30 गुना ज्यादा बड़ा है। साथ ही इसमें 10 से 20 सोलर मास समा सकते हैं।
एस्ट्रोनॉमर्स ने पाया कि 13 दिनों की अवधि के दौरान दोनों ऑब्जेक्ट एक-दूसरे की परिक्रमा कर रहे हैं, जबकि ब्लैक होल विशालकाय तारे से पदार्थ चूसता है। अध्ययन के लेखक जियान ली बताते हैं, 'यह सामग्री ब्लैक होल में गिरने से पहले एक्सीलेंस डिस्क में जमा हो जाती है, जैसे कि बाथ टब की नाली के ऊपर पानी।'
फिलहाल एस्ट्रोनॉमर्स का पूरा ध्यान अंतरिक्ष से आती इस आवाज पर है। आखिर ये कैसी आवाज है और इसका श्रोत क्या है? अगर ये किसी जीवन के श्रोत से आ रही है तो पृथ्वी के अलावा आखिर किस ग्रह पर ये जीवन है?
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News