- Home
- Viral
- डिप्रेशन में ऐसा हो जाता है इंसान का हाल, फोटोग्राफर ने दिखाई दिमाग में उठने वाले तूफान की तस्वीर
डिप्रेशन में ऐसा हो जाता है इंसान का हाल, फोटोग्राफर ने दिखाई दिमाग में उठने वाले तूफान की तस्वीर
- FB
- TW
- Linkdin
उज्बेकिस्तान में जन्में इस टैलेंटेड फोटोग्राफर ने वेलकम फोटोग्राफी चैलेंज में अपनी कई तस्वीरें शेयर की। एक होटल में बैठे आर्सेनिय निस्खोदिमोव की ये तस्वीर काफी चर्चा बटोर रही है। डिप्रेशन में इंसान यूँ अकेला पड़ जाता है।
आर्सेनिय निस्खोदिमोव ने पांच तस्वीरों का एक संग्रह बनाया जिसे प्रोजाक नाम दिया गया। इसमें डिप्रेशन के अलग-अलग स्टेज दिखाए गए। एक टेबल टेनिस के साथ आर्सेनिय निस्खोदिमोव की तस्वीर। डिप्रेस इंसान हर तरह से लोगों से छिपता नजर आता है।
आर्सेनिय निस्खोदिमोव जा जन्म 1981 में उज्बेकिस्तान के समरकंद में हुआ था। उसने मेन्टल हेल्थ सीरीज में भी अवार्ड जीता।
पानी के अंदर कुछ ऐसे डिप्रेशन की परछाई दिखाते आर्सेनिय निस्खोदिमोव। उन्होने इस प्रतियोगिता में अपनी ही कई फोटोज शेयर की।
प्रतियोगिता के बाद आर्सेनिय निस्खोदिमोव ने अपने आर्ट को इजिप्ट में अपने माता-पिता के घर पर प्रदर्शित किया। होटल में कुछ ऐसे अपनी हालत दिखाते फोटोग्राफर।
इस प्रतियोगिता में 25 फोटोग्राफर्स की तस्वीरें शामिल थी। ये सभी 13 देशों से थे। मरिजिन फिड्डेर के कार्ड्स नाम की तस्वीर ने सोशल पर्स्पेक्टिव कटेगोरी में इनाम जीता।
19 अगस्त को ऑनलाइन ही इस प्रतियोगता के विनर्स के नाम की घोषणा की गई। वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर ये इन फोटोग्राफर्स के लिए अच्छा तोहफा था। फोटोग्राफर जेनेविएवे ऐकेन ने हिडेन वर्ल्डस कैटेगरी में प्राइज जीता।
जूलिया गुंथर और सोफिया मोहम्मद की इस तस्वीर को मेडिसिन इन फोकस केटेगरी में इनाम दिया गया।
बेंजी रेड की इस तस्वीर को मेंटल हेल्थ सिंगल इमेज कैटेगरी में प्राइज दिया गया। इसका नाम होल्डिंग ऑन डैडी रखा गया।