नाले से कोरोना वायरस मिलते ही मचा हड़कंप, ऐसे तो और तेजी से फैलेगा जानलेवा वायरस
| Published : Apr 11 2020, 01:19 PM IST / Updated: Apr 11 2020, 09:53 PM IST
नाले से कोरोना वायरस मिलते ही मचा हड़कंप, ऐसे तो और तेजी से फैलेगा जानलेवा वायरस
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
मैसाचुसेट्स में अर्बन ट्रीटमेंट फैसिलिटी में वॉटर पम्प की जांच करते शोधकर्ता। यहां गंदे पानी में वायरस पाया गया है। इससे कोरोना वायरस से ज्यादा लोगों के संक्रमण की आशंका जताई गई है।
210
मैसाटुसेट्स स्टेट में कोरोना के कुल 18,941 मामले सामने आ चुके हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि यह संख्या ज्यादा हो सकती है।
310
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स। कोरोना के खतरे को देखते हुए अभी सारे संस्थान बंद कर दिए गए हैं।
410
कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की जांच करने के लिए डॉक्टरों को कई तरह की तैयारी तो करनी ही पड़ती है, खुद को भी सुरक्षित रखने के लिए सावधान रहना होता है।
510
मैसाचुसेट्स के गवर्नर ने कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद स्टेट में लॉकडाउन घोषित कर दिया है।
610
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की स्टूडेंट्स कार्डबोर्ड के बॉक्स लेकर जाती दिख रही हैं। अब संस्थान को बंद कर दिया गया है।
710
मैसाचुसेट्स के एक अस्पताल में डॉक्टर और हेल्थ वर्कर। इन्हें सुरक्षा का काफी ख्याल रखना पड़ रहा है।
810
मैसाचुसेट्स के हेल्थ सांइटिस्ट्स कोरोना का वैक्सीन बनाने की कोशिश में लगे हैं। इसके लिए बड़े पैमाने पर रिसर्च का काम चल रहा है।
910
मैसाचुसेट्स स्टेट की एक अधिकारी लॉकडाउन की घोषणा करते हुए। अमेरिका के कई राज्यों कोरोना की वजह से पूरी तरह बंद घोषित कर दिया गया है।
1010
मैसाचुसेट्स का एक अस्पताल। बाहर पूरी तरह सन्नाटा दिखाई पड़ रहा है, लेकिन अंदर कोरोना के मरीजों की भरमार है।