- Home
- Viral
- चीन ने फिर से खोल दिया वो बाजार, जहां से दुनिया में फैला था कोरोना, अभी भी बिक रहे हैं चमगादड़-सांप
चीन ने फिर से खोल दिया वो बाजार, जहां से दुनिया में फैला था कोरोना, अभी भी बिक रहे हैं चमगादड़-सांप
| Published : Apr 15 2020, 04:54 PM IST / Updated: Apr 16 2020, 09:59 AM IST
चीन ने फिर से खोल दिया वो बाजार, जहां से दुनिया में फैला था कोरोना, अभी भी बिक रहे हैं चमगादड़-सांप
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
चाइनीज स्टेट ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने दिखलाया है कि वुहान के मार्केट में जिंदा क्रेफिश की बिक्री हो रही है।
210
एक वेंडर ने सीसीटीवी को बतलाया कि पिछले हफ्ते उसने और दूसरे वेंडर्स ने एक दिन में 30 टन क्रेफिश बेचा।
310
चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) द्वारा जनवरी में की गई एक जांच में पाया गया था कोरोना वायारस वुहान वेट मार्केट में बिकने वाले जानवरों के मांस से फैला। इस मार्केट को हुनान भी कहा जाता है।
410
कोरोना महामारी फैलने के बाद 1 जनवरी को इस मार्केट को बंद कर दिया गया था। एक महिला कर्मचारी वुहान मार्केट के एक इलाके को डिसइन्फेक्ट करती नजर आ रही है।
510
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने वुहान मीट मार्केट खोले जाने के मामले में चीन का समर्थन करने के लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन का विरोध किया है।
610
एक एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट खुद इस तरह पिंजड़े में बंद होकर वुहान मार्केट में जानवरों का मांस बेचे जाने का विरोध कर रहा है।
710
हेल्थ वर्कर बेचे जाने के लिए पिंजड़े में रखे पक्षियों और छोटे जानवरों को डिसइन्फेक्ट कर रहे हैं।
810
वुहान के वेट मार्केट में जानवरों के मांस की खरीद-बिक्री जम कर होने लगी है, जबकि चीन में अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है।
910
रोशनी से जगमगाते वुहान के इस मार्केट में लोग छोटे-छोटे बच्चों के साथ खरीददारी करते नजर आ रहे हैं। उन्हें अब कोरोना का कोई खौफ नहीं रह गया है। यही वजह है कि उन्होंने माास्क भी नहीं लगा रखे हैं।
1010
चीन में लोग कुत्ते का मांस खाना काफी पसंद करते हैं, लेकिन अब इस पर रोक लगाए जाने की मांग की जा रही है। एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट्स कुत्ते के मांस बेचे जाने का विरोध कर रहे हैं।