सुबह-सुबह उठकर नहीं किया ऑफिस जाने का मन, बॉस को किया कॉल, कहा- मुझे हुआ है कोरोना
| Published : Mar 12 2020, 07:02 PM IST / Updated: Mar 13 2020, 12:47 PM IST
सुबह-सुबह उठकर नहीं किया ऑफिस जाने का मन, बॉस को किया कॉल, कहा- मुझे हुआ है कोरोना
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
दुनियाभर में कोरोना का आतंक देखने को मिल रहा है। कोई भी किसी तरह का रिस्क लेने को तैयार नहीं है। हर तरह का बचाव लोग करते दिख रहे हैं।
210
कई फेक खबरें भी कोरोना वायरस के नाम पर फ़ैल रही है। इसे लेकर दुनिया का हर देश सजग है।
310
इस बीच चीन से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
410
चीन में रहने वाले एक शख्स ने अपने ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए कोरोना वायरस का बहाना बनाया। इसके बाद तो वहां हड़कंप मच गया।
510
जानकारी के मुताबिक, शख्स की पहचान झू से हुई। सुबह उठने के बाद उसका ऑफिस जाने का मन नहीं था।
610
उसने दफ्तर में कॉल लगाया और कहा कि उसे कोरोना वायरस जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं। इस कारण वो ऑफिस नहीं जा पाएगा।
710
ऑफिस वालों ने भी उसे तुरंत छुट्टी दे दी। साथ ही उसके अगल-बगल बैठने वालों में भी हड़कंप मच गया।
810
सभी ऑफिस वालों को छुट्टी दे दी गई। सभी इम्प्लॉयीज का कोरोना टेस्ट किया गया। सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई।
910
इसके बाद ऑफिस ने झू से उसकी रिपोर्ट्स मांगी। लेकिन उसने अपनी रिपोर्ट्स नहीं दी। ऑफिस ने पुलिस वालों को इसकी जानकारी दे दी। पुलिस ने झू से पूछताछ की।
1010
कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने छुट्टी लेने के लिए झूठ बोला था। इसके बाद उसे तीन महीने के लिए जेल भेज दिया गया।