25 की उम्र में 15 बच्चे पाल चुका है ये कपल, मात्र 3 साल में बने 7 बच्चों के 'मां-बाप'
हटके डेस्क: खबर की हेडिंग पढ़ कर आप भी हैरान रह गए होंगे कि आखिर मात्र 25 साल का कपल 15 बच्चों को कैसे पाल सकता है? लेकिन हम मजाक नहीं कर रहे। विदेशों में इन दिनों फोस्टर पेरेंट्स बनने का चलन बढ़ गया है। फोस्टर पेरेंट्स यानी दूसरों के बच्चों को पालना। कई अरबपति लोगों के पास पैसे तो हैं लेकिन अपने बच्चों को देने के लिए समय नहीं है। ऐस में अब वो फोस्टर पेरेंट्स को हायर कर रहे हैं। ये पेरेंट्स आपके बच्चों की देखभाल करते हैं, उन्हें अच्छी परवरिश देते हैं। इन दिनों ब्रिटेन फोस्टर पेरेंट्स का अड्डा बन चुका है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ पेरेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी यही मौज-मस्ती करने की उम्र है लेकिन वो जिम्मेदार फोस्टर पेरेंट्स बन चुके हैं।

ब्रिटेन में फोस्टर पेरेंटिंग का चलन इन दिनों जोरों पर है। खासकर लॉकडाउन के इस वक्त में जब चाइल्ड अब्यूज के मामले बढ़ गए हैं, तब फोस्टर पेरेंटिंग की ज्यादा जरुरत पड़ गई है।
वेस्ट मिडलैंड्स में रहने वाली सैलीएन और उसके पति रयान ने अभी तक 15 बच्चों की पेरेंटिंग की है। दोनों की ही उम्र 25 साल है। बीते 3 साल में उन्होंने सात सालों की फोस्टरिंग की है।
इस कपल ने कहा कि बच्चों की फोस्टरिंग से उनकी लाइफ पर कोई असर नहीं पड़ा है। दोनों अभी भी पार्टी करते हैं और डेट्स पर जाते हैं।
30 साल की एमा और उनके 31 साल के हसबैंड एलेक्स फुल टाइम फोस्टर पेरेंट्स हैं। दोनों वेस्ट मिडलैंड्स में रहते हैं। इस कपल ने फोस्टर पेरेंटिंग के लिए 21 साल की उम्र में ही अप्लाई किया था। एमा बचपन में खुद फोस्टर पेरेंट्स के पास रह चुकी है। लेकिन उसने ये बात अपने स्कूल में छिपाई और जब ये बात सामने आई तो कई स्टूडेंट्स ने उसे चिढ़ाया जिस वजह से 15 की उम्र में उसने सुसाइड करने की कोशिश की।
एमा के हसबैंड के पेरेंट्स भी फोस्टर पेरेंट्स ने जिन्होंने करीब 210 बच्चों की देखभाल की थी। ऐसे में दोनों की केमिस्ट्री मैच कर गई और उन्होंने फोस्टर पेरेंट्स बनने का फैसला कर लिया। दोनों ने 21 की उम्र में फोस्टर पेरेंट्स बनने के लिए अप्लाई किया और कई तरह के टेस्ट्स के एक साल बाद दोनों 5 साल की बच्ची के फोस्टर पेरेंट्स बने।
एलेक्स और एमा ने अभी तक 5 बच्चों की पेरेंटिंग की है। साथ ही उनके खुद के भी तीन बेटे हैं। इस कपल ने दो भाइयों के जोड़े को फोस्टर किया जिनके पेरेंट्स को ऐसा लगता था कि वो इन्हें पालने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए बीते 6 साल से ये कपल इन दो भाइयों की देखभाल कर रहा।
एलेन और एश्ले ने 26 और 29 साल की उम्र में फोस्टर पेरेंट्स बनने का फैसला लिया था। ये कपल यॉर्कशायर में रहता है और बीते दो सालों में उन्होंने तीन बच्चों की परवरिश की है। साथ ही दोनों की अपनी 10 महीने की बच्ची भी है। फोस्टर पेरेंट्स बनने के लिए कपल की उम्र 21 साल होनी चाहिए। साथ ही उनके घर में एक स्पेयर बेडरूम होना चाहिए। साथ ही उन्हें इस देश के नागरिक होने की जरुरत होती है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News