- Home
- Viral
- ब्रिटेन के पीएम की 'सासू मां' हैं भारतीय, मुस्लिमों के कट्टर विरोधी इस शख्स से जुड़े हैं कई विवाद
ब्रिटेन के पीएम की 'सासू मां' हैं भारतीय, मुस्लिमों के कट्टर विरोधी इस शख्स से जुड़े हैं कई विवाद
| Published : Dec 13 2019, 11:39 AM IST / Updated: Dec 13 2019, 04:34 PM IST
ब्रिटेन के पीएम की 'सासू मां' हैं भारतीय, मुस्लिमों के कट्टर विरोधी इस शख्स से जुड़े हैं कई विवाद
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
बोरिस का पूरा नाम एलेक्सेंडर बोरिस डी पफेफल जॉनसन है। उनके पिता स्टैनले जॉनसन राइटर और पूर्व पॉलिटिशियन भी रह चुके हैं। जबकि उनकी मां केर्लोट जॉनसन वहल पेंटर हैं।
25
बोरिस जॉनसन ने दो शादियां की हैं। जिससे उनके पांच बच्चे हैं। पहली बीवी से उनकी एक बेटी जबकि दूसरी से चार बच्चे हैं। फिलहाल बोरिस कंजर्वेटिव पार्टी की कैरी सिमोंड्स के साथ रिलेशनशिप है।
35
बात अगर बोरिस की करें, तो कई बार विवादों में रह चुके हैं। उन्होंने मुस्लिमों के बुर्का का काफी विरोध किया था और बुरका पहनने वाली महिलओं को लेटरबॉक्स कहा था।
45
इतना ही नहीं, 2011 में बोरिस जब कनाडा में छुट्टियां मना रहे थे, तब लन्दन में हुए दंगों के बावजूद वो वापस नहीं लौटे थे। इस वजह से उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।
55
बोरिस ने एक बार अमेरिका की फॉर्मर फर्स्ट लेडी को मेन्टल अस्पताल की उदास नर्स बोलकर भी सनसनी फैला दी थी। उन्होंने हिलेरी क्लिंटन के अपीयरेंस पर काफी कमेंट किया था। जिस वजह से उनकी काफी आलोचना हुई थी।