- Home
- Viral
- चीन ने ले लिया अमेरिका से बदला, 1 वायरस से शक्तिशाली देश को ला दिया घुटने पर, मौत मचा रहा तांडव
चीन ने ले लिया अमेरिका से बदला, 1 वायरस से शक्तिशाली देश को ला दिया घुटने पर, मौत मचा रहा तांडव
| Published : Mar 30 2020, 01:41 PM IST / Updated: Mar 30 2020, 06:06 PM IST
चीन ने ले लिया अमेरिका से बदला, 1 वायरस से शक्तिशाली देश को ला दिया घुटने पर, मौत मचा रहा तांडव
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
कोरोना के फैलने के बावजूद अमेरिका में इससे बचाव के लिए सेनिटाइजर और दूसरी चीजों की कमी हो गई है।
210
अमेरिका के ज्यादातर शहरों के स्टोरों मे मेडिकल सामानों की कमी है। स्टोरों में रैक खाली दिखाई देते हैं।
310
कोरोना के खतरे को देखते हुए लोग ज्यादा से ज्यादा खरीददारी कर लेना चाहते हैं। इससे भी स्टोरों में सामनों की कमी हो गई है।
410
कोरोना के चलते कहीं लॉकडाउन नहीं घोषित हो जाए, इसे देखते हुए लोग ज्यादा से ज्यादा खरीददारी कर लेना चाहते हैं।
510
कोरोना के तेजी से फैलने के कारण ज्यादातर ऑफिस बंद है, फिर भी वहां साफ-सफाई का काम तो होगा ही। एक खाली पड़े दफ्तर की सफाई करती एक महिला कर्मचारी।
610
अमेरिका के ज्यादातर शहरों में कॉलोनियो में हेल्थ वर्कर्स और वॉलन्टियर्स ने लोगों की सुरक्षा के लिए मास्क और सेनिटाइजर के इंतजाम किए हैं।
710
एक महिला हेल्थ वर्कर कोरोना के एक मरीज को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करते हुए। पास में एम्बुलेंस खड़ा है।
810
कोरोना को लेकर अमेरिका के ज्यादातर प्लान्टों में औद्योगिक उत्पादन ठप्प पड़ा है। इससे वहां की अर्थव्यवस्था मंदी की शिकार हो सकती है।
910
कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बावजूद लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर ही रहे हैं। इससे खतरा ज्यादा है।
1010
कोरोना की वजह से अमेरिका के ज्यादातर शिक्षण संस्थान और विश्वविद्यालय बंद हैं, फिर भी वहां डिसइन्फेक्शन का काम किया जा रहा है, ताकि किसी तरह के खतरे की संभावना नहीं रहे।