इस देश में कैद कर लिए गए करोड़ों लोग, देखते ही देखते महामारी बनकर फैल गया कोरोना वायरस
हटके डेस्क: चीन के वुहान से शुरू मौत का सामान यानी कोरोना वायरस अब दुनिया के कई देशों में फैल चुका गई। इस वायरस ने चीन में जितनी तबाही मचाई, कुछ वैसे ही हालत अब इटली में देखने को मिल रहा है। इस देश में अभी तक कोरोना वायरस से करीब 10 हजार लोगों के संक्रमित होने का अनुमान है। अभी तक इस देश में वायरस से मरने वाले लोगों का आंकड़ा साढ़े 6 सौ लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़ा अभी और ज्यादा बढ़ सकता है। कोरोना का कहर देखते हुए इस देश ने अपने कई हिस्सों को पूरी तरह बंद कर दिया है।
112

चीन के बाद कोरोना वायरस के कारण सबसे अधिक मौतें इटली में हुई है। इसे देखते हुए इस देश में कई इलाकों को लॉकडाउन कर दिया गया है।
212
इटली में कोरोना वायरस के कारण 6 करोड़ लोगों को घरों से ना निकलने को कहा गया है।
312
आदेश के मुताबिक, इटली के लोम्बार्डी और 14 अन्य प्रांतों में लोगों को यात्रा करने से पहले इजाजत लेनी पड़ेगी।
412
इटली का मिलान और वेनिस भी कोरोना वायरस से संक्रमित है।
512
इटली के पीएम ग्यूसेप कॉन्टे के आदेश के बाद देश के सभी स्कूल, जिम, म्यूजियम, क्लब्स बंद करवा दिए गए हैं।
612
ये सभी आदेश फिलहाल तीन अप्रैल तक प्रभावी होंगे। इसके बाद माहौल कैसा होता है, उसके आधार पर फैसला लिया जाएगा।
712
इन आदेशों को पारित करते हुए पीएम ने कहा कि कई आदेशों से लोगों को समस्या होगी। लेकिन ये फैसले सोच समझकर लिया गया है। लोगों की भलाई के लिए ये जरुरी है।
812
लोगों को निर्देश दिया गया है कि सिर्फ इमरजेंसी पर ही बाहर निकलें। साथ ही लोगों को एक साथ ग्रुप में बाहर ना जाने को कहा गया है।
912
लोगों को एक-दूसरे से 3.3 फीट दूर रहने को कहा गया है। साथ ही सभी से मास्क और हैंड सैनिटाइजर यूज करने को कहा गया है।
1012
बता दें कि अभी तक कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं मिल पाया है।
1112
सिर्फ बचाव ही इसका एकमात्र उपाय है।
1212
इटली में महामारी बन चुके इस वायरस ने अब दुनिया को भी चिंतित कर दिया है।
Latest Videos