ऑफिस पहुंचकर बॉस ने किया ऐलान- सबकी सैलरी बढ़ेगी 50 लाख रुपए, खुद चुनी गरीबी
हटके डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे बॉस की स्टोरी वायरल हो रही है, जिसने अपने कर्मचारियों के लिए एक ऐसा फैसला लिया, जिसके बाद उसकी जमकर चर्चा हो रही है। इस बॉस ने अपने हर कर्मचारी की सालाना वेतन कम से कम 50 लाख रुपए बढ़ा दिए। इस बॉस की दिलेरी देख दुनिया के सभी कर्मचारी हर जन्म में ऐसा ही बॉस मांग रहे हैं।
110

अमेरिका में रहने वाले डैन प्रिस की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। डैन अमेरिका के सिएटल में एक कार्ड पेमेंट कंपनी चलाते हैं।
210
इस कंपनी को उन्होंने अपने टीनऐज में ही शुरू कर दिया था। देखते ही देखते उनकी कंपनी चल निकली।
310
डैन अपने कर्मचारियो का काफी ध्यान भी रखते थे। इस दौरान अचानक उन्हें पता चला कि उनके साथ काम कर रहे दो कर्मचारियों के परिवार की जरूरतें काम करने के बावजूद पूरी नहीं हो पा रही है।
410
जब उन्होंने डिटेल्स चेक किया तो पता लगा कि उनके ऑफिस के कर्मचारियों के बीच आसमान वेतन बटा हुआ है। इसके बाद उन्होंने एक अहम फैसला लिया।
510
डैन ने अपनी सैलरी घटाने की और कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का फैसला किया।
610
डैन ने 2015 में ही अपनी सैलरी सात करोड़ रूपये घटा ली। इससे बचे पैसों को उन्होंने अपने 120 स्टाफ्स के बीच बांट दिया।
710
इसका नतीजा ये हुआ कि हर कर्मचारी की सालाना आय इससे 50 लाख रुपए बढ़ गई।
810
डैन के सभी कर्मचारी अपने बॉस से काफी खुश हैं। साथ ही डैन अमेरिका में असमान सैलरी को लेकर अभियान भी चलाते हैं।
910
1010
अपने बॉस की ये दिलेरी देख सभी कर्मचारी जमकर काम भी करते हैं। और इसके बाद से कंपनी के प्रॉफिट में भी इजाफा हुआ है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos