ईवीएम मशीन में ऐसे होती है वोटों की गिनती, बटन दबाने के बाद यूं निकलते हैं नतीजे
| Published : Dec 23 2019, 10:06 AM IST / Updated: Dec 23 2019, 12:00 PM IST
ईवीएम मशीन में ऐसे होती है वोटों की गिनती, बटन दबाने के बाद यूं निकलते हैं नतीजे
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
काउंटिंग के दिन सुबह 5 बजे सभी काउंटिंग सुपरवाइजर और असिस्टेंट अपनी ड्यूटी की जगह इक्कट्ठा हो जाते हैं।
210
रिटर्निंग ऑफिसर की देखरेख में सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होती है।
310
काउंटिंग हॉल के हर टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर और हर पार्टी या प्रत्याशी द्वारा चुना एक एजेंट मौजूद रहता है।
410
वोटों की गिनती से पहले हर ईवीएम की जांच नियुक्त किए गए ऑफिसर्स करते हैं।
510
काउंटिंग का कार्य सुपरवाइजर या असिस्टेंट करता है। इसके साथ ही पोस्टल बैलट पेपर भी सतह ही गिना जाता है।
610
हर राउंड की काउंटिंग के बाद सुपरवाइजर पार्टी के एजेंट के सामने परिणामों की लिस्ट पर साइन करता है। इसे फिर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा साइन किया जाता है। इसके बाद ही परिणाम की घोषणा होती है।
710
इस पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाती है।
810
इस प्रक्रिया के साथ ही परिणाम का मिलान वीवीपैट से किया जाता है। बता दें कि जैसे ही आप ईवीएम मशीन में अपने पसंद की पार्टी के निशान के आगे का बटन दबाते हैं, अपने आप उस पार्टी के नाम का एक बैलेट पेपर छप जाता है, जिसे आपने वोट दिया है। ईवीएम मशीन की काउंटिंग के बाद परिणामों को इन्हीं बैलेट पेपर से मैच करवाया जाता है।
910
अगर ईवीएम मशीन के परिणाम और बैलेट पेपर के परिणाम नहीं मिलते, तो आखिर में वीवीपैट का परिणाम ही मान्य होता है।
1010
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार हर असेंबली क्षेत्र से पांच ईवीएम मशीनों से वीवीपैट का मिलान किया जाएगा।