- Home
- Viral
- लॉकडाउन खत्म करना साबित हुआ सबसे बड़ी भूल, अब दूसरे देश प्लेन में भर-भरकर वापस भेज रहे कोरोना
लॉकडाउन खत्म करना साबित हुआ सबसे बड़ी भूल, अब दूसरे देश प्लेन में भर-भरकर वापस भेज रहे कोरोना
लॉकडाउन खोले जाने के बाद चीन में कोरोना वायरस का इन्फेक्शन फिर तेजी से बढ़ने लगा है। वहां एक ही दिन में इसके 108 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 5 हफ्ते में कोरोना के इतनी तेजी से फैलने का यह सबसे बड़ा मामला है। इससे यह डर पैदा हो गया है कि कहीं फिर चीन कोरोना की चपेट में ना आ जाए। कहा जा रहा है कि कोरोना बीमारी दोबारा चीन में रूस के जरिए आई है। चीन की सीमा रूस से लगती है। पिछले दिनों लॉकडाउन खुलने के बाद रूस से फ्लाइट के जरिए काफी लोग आए थे, जिनमें 51 कोरोना से इन्फेक्टेड पाए गए थे। चीन का नॉर्थ-ईस्टर्न बॉर्डर रूस से मिलता है। वहां से कोरोना महामारी फैलने की फिर से आशंका पैदा हो गई है। इसे देखते हुए चीन ने रूस के साथ लगती 2,670 मील की सीमा पर सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स को बंद कर दिया है। इसके साथ ही चीन ने रूस की सीमा से लगने वाले शहर सुइफेन्हे पर नजर रखनी शुरू कर दी है। इस शहर में कोरोना वायरस इन्फेक्शन के काफी मामले सामने आए हैं। चीन के उन शहरों में जहां कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं, फिर से डिसइन्फेक्शन का काम किया जा रहा है। कई हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन ने जल्दी लॉकडाउन खत्म कर कहीं बड़ी गलती तो नहीं कर दी है। वहीं, चीन का कहना है कि वह इस समस्या पर काबू पा लेगा। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।
- FB
- TW
- Linkdin
कहा जा रहा है कि चीन में दोबारा कोरोना के मामले रूस से आने वाले लोगों से फैले हैं। चीन की एक युवती मास्क लगाए चिंतित मुद्रा में।
रूस की सीमा से लगे हीलोंगजियांग प्रोविन्स के सुइफेन्हे और हर्बिन में बाहर से आने वाले लोगों के लिए कम से कम 28 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना मैंडेटरी कर दिया गया है।
दोबारा कोरोना के मामले सामने आने के बाद लोग फिर ट्रैवल करने से बचने लगे हैं।
रूस की सीमा से लगे हीलोंगजियांग प्रोविन्स के सुइफेन्हे शहर में एक हॉस्पिटल के निर्माण का काम चल रहा है। यहां फिर से कोरोना संक्रमण के काफी मामले सामने आए हैं।
चीन के एक सीमावर्ती शहर में डिसइन्फेक्शन का काम करते हेल्थ वर्कर्स।
दोबारा संक्रमण फैलने के बाद अब फ्लाइट्स को भी डिसइन्फेक्ट किया जा रहा है।
चीन के एक शहर में रेस्तरां के पास से गुजरते हुए कुछ लोग। लॉकडाउन खुलने के बाद भी लोगों की ज्यादा भीड़ कहीं नजर नहीं आती।
दोबारा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद लोग सतर्क हो गए हैं और वे सोशल डिस्टेंसिंग के तरीके अपना रहे हैं।
जैसे ही चीनी अधिकारियों को पता चला कि कोरोना का संक्रमण फिर फैल रहा है, उन्होंने शहरों में बड़े पैमाने पर डिसइन्फेक्शन का काम शुरू करवाया।
लॉकडाउन खुलने के बाद जब दोबारा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए तो बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाने लगी है।