- Home
- Viral
- क्या आप भी लॉकडाउन में मंगवा रहे पिज्जा? ना मास्क, ना ग्लव्स, ऐसे लापरवाही में काम कर रहे वर्कर
क्या आप भी लॉकडाउन में मंगवा रहे पिज्जा? ना मास्क, ना ग्लव्स, ऐसे लापरवाही में काम कर रहे वर्कर
लॉकडाउन के दौरान काफी लोग ऑनलाइन फूड मंगवा रहे हैं। लेकिन इससे कोरोना वायरस के इन्फेक्शन का खतरा है, क्योंकि जो स्टोर ऑनलाइन फूड प्रोवाइड करा रहे हैं, वहां हाइजीन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इंग्लैंड के साउथम्पटन में डोमिनॉज पिज्जा के स्टोर खुले हैं और वहां से लोग ऑनलाइन पिज्जा मंगवा सकते हैं। लेकिन वहां के दो पिज्जा स्टोर में देखा गया कि स्टाफ साफ-सफाई और सुरक्षा का ध्यान नहीं रख रहे हैं। इसी तरह, केंट के फोल्कस्टोन में भी डोमिनॉज के पिज्जा स्टोर में यह देखा गया कि स्टाफ सेफ्टी गाइडलाइन्स को फॉलो नहीं कर रहे हैं। न तो किचन में साफ-सफाई का ख्याल रखा जा रहा है और न ही पिज्जा डिलिवरी करने वाले ड्राइवर सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं। इंग्लैंड में सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए डोमिनॉज को अपने स्टोर खुले रखने की परमिशन दी है, ताकि लोग ऑनलाइन खाने की चीजें मंगवा सकें। वहीं, मैकडोनाल्ड, पिज्जा एक्सप्रेस और केफीएस पूरी तरह से बंद है। यह देखा गया कि डोमिनॉज के स्टोर में स्टाफ ना तो मास्क पहन रहे हैं और ना ही ग्लव्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। काम करने के दौरान वे सोशल डिस्टेंसिंग के रूल को भी फॉलो नहीं कर रहे। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सरकार ने कहा है कि इन स्टोरों में हाइजीन का पूरी तरह से ख्याल रखना होगा, तभी उन्हें काम करने की इजाजत दी जा सकती है। तस्वीरों में देखें किस हाल में काम कर रहा है स्टाफ।
- FB
- TW
- Linkdin