- Home
- Viral
- क्या आप भी लॉकडाउन में मंगवा रहे पिज्जा? ना मास्क, ना ग्लव्स, ऐसे लापरवाही में काम कर रहे वर्कर
क्या आप भी लॉकडाउन में मंगवा रहे पिज्जा? ना मास्क, ना ग्लव्स, ऐसे लापरवाही में काम कर रहे वर्कर
| Published : Apr 14 2020, 12:55 PM IST / Updated: Apr 14 2020, 02:40 PM IST
क्या आप भी लॉकडाउन में मंगवा रहे पिज्जा? ना मास्क, ना ग्लव्स, ऐसे लापरवाही में काम कर रहे वर्कर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
इंग्लैंड के साउथम्पटन में एक डोमिनॉज पिज्जा स्टोर में हाइजीन का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इससे कोरोना का इन्फेक्शन बढ़ सकता है।
211
किचन स्टाफ और डिलिवरी ड्राइवर्स सोशल डिस्टेंसिग के रूल्स को फॉलो नहीं कर रहे हैं।
311
इस डिलिवरी आउटलेट को खुला रखने की इजाजत दी गई है, जबकि मैकडोनाल्ड और केएफसी के स्टोर पूरी तरह से बंद हैं।
411
डोमिनॉज ने कहा है कि वह सैनिटेशन औक दूसरे सुरक्षा के उपायों पर ध्यान दे रहा है, लेकिन तस्वीर में स्टाफ बिना मास्क और ग्लव्स के दिखाई पड़ रहे हैं।
511
इस तस्वीर में साफ दिखाई पड़ रहा है कि वर्कर सोशल डिस्टेंसिंग के रूल को फॉलो नहीं कर रहे हैं। इससे वायरस के फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
611
साउथम्पटन में डोमिनॉज के मैनेजमेंट का कहना है कि वह वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन और सरकार के निर्देशों का पालन कर रहा है।
711
केंट के फ्लोकस्टोन में डोमिनॉज स्टोर के किचन का हाल। यहां काम कर रही इन औरतों ने न तो मास्क पहन रखें हैं, ना ही ग्लव्स लगाया है और एक-दूसरे के काफी करीब भी नजर आ रही हैं।
811
फोल्कस्टोन के डोमिनॉज पिज्जा स्टोर के वर्कर। ये सेफ्टी के किसी रूल को फॉलो नहीं कर रहे हैं।
911
फोल्कस्टोन के इस डोमिनॉज पिज्जा स्टोर में वर्कर एक-दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं। जाहिर है, वे सोशल डिस्टेंसिंग के रूल को फॉलो नहीं कर रहे हैं।
1011
फोल्कस्टोन में पिज्जा डिलिवरी फर्म के किचन में काम में लगा स्टाफ। इन स्टोर्स को कोरोना महामारी के दौरान पिज्जा डिलिवरी की छूट दी गई है।
1111
फोल्कस्टोन के डोमिनॉज पिज्जा स्टोर के किचन में काम कर रहा स्टाफ। इन्हें पिज्जा डिलिवरी करने की सरकार से इजाजत मिली हुई है। लेकिन चिंता की बात यह है कि ये सुरक्षा के उपाय नहीं अपना रहे।