दावा: अब परफ्यूम की खुशबू से फैल रहा कोरोनावायरस, नाक में आए सुगंध तो तुरंत हो जाएं दूर
हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना वायरस का आतंक फैल चुका है। चीन ही नहीं, कई देशों में रहने वाले लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अभी तक सिर्फ चीन में ही इससे एक हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। लेकिन अब दुनिया के अन्य देश भी इसके खतरे को समझ चुके हैं। चूंकि, अभी तक इस वायरस का इलाज नहीं मिल पाया है, इसलिए सिर्फ इससे बचाव ही एकमात्र सॉल्यूशन है। हाल ही में एक नई बात जो सामने आई है वो ये है कि कोरोनावायरस एसी और परफ्यूम से फैल सकती है। हालांकि, किसी भी एक्सपर्ट ने अभी तक इसका दावा किया है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन फिर भी सिंगापुर में बचाव को लेकर लोगों से एसी की जगह पंखे का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।
19

इस नयी बात ने सभी को हैरान कर दिया है। दुनिया में ज्यादातर लोग अपने घरों और ऑफिस में एसी यूज करते हैं। लेकिन अब सिंगापुर सरकार ने लोगों से ऐसा ना करने की अपील की है।
29
सिंगापुर में लोगों से कहा गया है कि हवा के लिए वो पंखे का सहारा ले सकते हैं। लेकिन अभी कुछ समय तक वो एसी का इस्तेमाल ना करें।
39
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोरोना वायरस इंफेक्टेड इंसान से सीधे संपर्क में आने से या एयरोसोल इन्फेक्शन से होता है। एयरोसोल इंफेक्शन यानी अगर किसी इंफेक्टेड इंसान ने परफ्यूम लगाया है और वो आपके बगल से गुजरता है, तो उसके परफ्यूम की स्मेल से आपको भी ये वायरस अपनी चपेट में ले लेगा।
49
बता दें कि ये वायरस इंसान से इंसान में फैलता है। अगर कोई इंसान संक्रमित है, तो उसके पास रहने वाले को भी ये वायरस अपनी चपेट में ले लेगा।
59
चीन के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोरोना वायरस हवा के द्वारा फैलता है। लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है। हालांकि, एक ऐसा मामला सामने आया था, जहां एक स्वस्थ व्यक्ति को वायरस से इन्फेक्टेड एक इंसान से मात्र 15 सेकंड में ये बीमारी हो गई थी।
69
चीन ने हाल ही में इस वायरस का आधिकारिक नाम घोषित किया है। अब हर डॉक्युमेंट में इस वायरस का नाम नोवेल कोरोना वायरस मेंशन होगा।
79
नोवेल कोरोना वायरस सबसे पहले जानवरों में पाई गई। इसके बाद्द उनके मीट से ये वायरस इंसानों तक पहुंचा, जिसके बाद अब ये काफी तेजी से फैल रहा है। इस वायरस की चपेट में इंसान मात्र 15 सेकंड में आ जाता है। हालांकि, इसके लक्षण सामने आने लगते हैं लेकिन इंसान बीमार दो हफ्ते में होने लगता है।
89
चीन के आधिकारिक घोषणा पर यकीन करें तो अभी तक इससे 900 से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि इससे चालीस हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं।
99
बात अगर भारत की करें, तो यहां इस वायरस के कंफर्म तीन मामले सामने आये हैं। और ये तीनों चीन के वुहान से लौटे हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos