कभी खाया है डेड बॉडी केक?
हटके डेस्क: दुनिया में लोग अपनों को खोने के बाद उन्हें अलग-अलग तरीके से याद करते हैं। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर स्पेन का एक मामला सामने आया। यहां रहने वाले एक परिवार ने एक साल पहले मरे घर के सदस्य की डेथ एनिवर्सरी पर जो किया, वो वायरल हो रहा है। इस सदस्य की मौत के एक साल होने पर उन्होने उसकी आकृति की डेड बॉडी का केक बनाया और उसे सर्व करने के लिए हॉल में रख दिया। जहां सभी चाकू से काटकर केक एन्जॉय करते नजर आए।
17

ये शॉकिंग मामला स्पेन का बताया जा रहा है। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे अभी तक एक मिलियन व्यूज भी मिल चुके हैं।
27
डेथ एनिवर्सरी का ये वीडियो काफी शॉकिंग है। पहली बार में तो ये पता चल ही नहीं पा रहा कि टेबल पर डेड बॉडी है या केक।
37
लोग डेड बॉडी केक के पास आकर चाक़ू से केक काटते नजर आए।
47
बच्चे प्लेट में डेड बॉडी केक लेकर खाते भी नजर आए। वहां एक वेटर भी खड़ा था, जो केक सर्व कर रहा था।
57
इस वीडियो की डिटेल्स अभी तक नहीं आई है लेकिन कुछ लोग इसे फनी बताकर तो कुछ डरावना बताकर शेयर कर रहे हैं।
67
एक यूजर ने वीडियो के साथ लिखा कि जिंदगी में बस यही देखा बाकी रह गया था।
77
ये नजारा देखकर लोग हैरान हैं। कुछ ने लिखा कि प्यार जताने का ये तरीका वाकई शॉकिंग है। इस वीडियो को देख बॉडी में सिहरन दौड़ गई।
Latest Videos