- Home
- Viral
- हर रोज घर आता था मुंह बोला भाई, दूसरे मर्द के साथ बातचीत करते देखा, तो ले आया हथौड़ा और फिर...
हर रोज घर आता था मुंह बोला भाई, दूसरे मर्द के साथ बातचीत करते देखा, तो ले आया हथौड़ा और फिर...
| Published : Feb 23 2020, 04:11 PM IST / Updated: Feb 24 2020, 11:50 AM IST
हर रोज घर आता था मुंह बोला भाई, दूसरे मर्द के साथ बातचीत करते देखा, तो ले आया हथौड़ा और फिर...
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
मलेशिया के इपोह से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया। यहां रहने वाई 18 साल की सीति सुफियाह हालीन की डेड बॉडी उसके कमरे से 22 फरवरी को बरामद की गई।
28
सीति की बॉडी सबसे पहले उसकी मां ने देखी, जब वो उसे सुबह उठाने गई थी। लेकिन उसे देखते ही मां चीख पड़ी। सीति की खून से शनी बॉडी बेड पर पड़ी थी।
38
सीति की मां के बयान के आधार पर इपोह डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने 24 साल के ओरंग केलाइनां उपाया को अरेस्ट कर लिया। ओरंग सीति का मुंहबोला भाई था।
48
सीति के माता-पिता ने ओरंग को अपने बेटे की तरह माना था। ओरंग हमेशा उनके घर में आता रहता था। लेकिन कभी भी सीति के पेरेंट्स को शक नहीं हुआ कि उसके मन में क्या चल रहा है।
58
दरअसल, ओरंग सीति को पसंद करने लगा था। उसे सीति से प्यार हो गया था। लेकिन अचानक ओरंग को शक हुआ कि सीति किसी और को पसंद करती है।
68
ये जानने के बाद उसके गुस्से का ठिकाना नहीं रहा। उसने सीति से इसे लेकर नाराजगी जताई। जब सीति ने इससे इंकार कर दिया तो वो गुस्से में घर से निकला।
78
ओरंग थोड़ी देर में हथोड़ा लेकर आया और सीति के सिर पर वार कर दिया। जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
88
पुलिस ने ओरंग को अरेस्ट कर लिया। आरोपी ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया।