- Home
- Viral
- अगले साल मार्केट में आ जाएगी आसमान में उड़ने वाली ये धांसू कार, ये रही कीमत से लेकर गाड़ी की 1-1 डिटेल
अगले साल मार्केट में आ जाएगी आसमान में उड़ने वाली ये धांसू कार, ये रही कीमत से लेकर गाड़ी की 1-1 डिटेल
- FB
- TW
- Linkdin
स्लोवाकिया में मात्र तीन मिनट में रोड से आसमान में उड़ जाने वाली कार का टेस्ट किया गया। डेवलपर्स ने इसे कामयाब बताया और अब अगले साल इसे मार्केट में उतार दिया जाएगा।
इसका एक धांसू वीडियो भी जारी किया गया। ये कार रनअवे पर अपने पंख निकाल आराम से तुरंत ही हवा में घूमने लगी। मात्र तीन मिनट में उसने आसानी से आसमान में पहुंच बना ली।
इस कार को डेवलप किया है स्लोवाकियन फर्म क्लेनविजन ने। ये कंपनी द्वारा किया गया पांचवा टेस्ट था, जो सक्सेसफुल हुआ। इसे लोग प्राइवेट या कमर्शियल यूज के लिए खरीद सकते हैं।
स्लोवाकियन कंपनी ने बताया कि ये कार 620 मील की रफ़्तार से चलेगी और अगले साल ये सड़क से लेकर आसमान में लोगों को दिखाई देगी।
इसे डिजाइन किया है प्रोफ़ेसर स्टेफन क्लेन ने। इस लास्ट टेस्टिंग में कार को दो बार लैंड और उड़ाया गया। किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई, जिससे निर्माताओं में काफी ख़ुशी देखने को मिल रही है।
स्टेफन क्लेन ने बताया कि कार भारी होते हैं लेकिन प्लेन को हल्का होना चाहिए। ऐसे में इसे बैलेंस करके डिजाइन किया गया है। बात अगर इस उड़ने वाली कार की वजन की करें, तो इसका वेट 1 हजार 99 किलो है।
इस कार में कुल दो लोग बैठ सकते हैं। ये कार बीएमडब्ल्यू 1.6l इंजन द्वारा संचालित है। कार-प्लेन में 140HP का प्रभावी पावर आउटपुट है और एयरकार की अनुमानित यात्रा रेंज 621 मील है।
AirCar में पंख होते हैं जो पीछे की तरफ एक ही प्रोपेलर और एकल प्रोपेलर होते हैं। जब वाहन सड़क पर होता है तो पंख ऊपर हो जाते हैं और नॉर्मल पार्किंग स्थल का स्थान ले लेता है।
अभी इस कार की कीमत कंपनी ने नहीं बताई है। हालांकि उसने कहा है कि अगले ही साल इसे मार्केट में उतार दिया जाएगा और तब होगा इसकी प्राइस का खुलासा। हालांकि, कंपनी ने साफ़ किया है कि वो इसके रेट्स रीजनेबल ही रखेगी।