- Home
- Viral
- घूंघट डाले पति के बगल में बैठी थी दुल्हन, सामने शराब के साथ सजी थी चखने की प्लेट, आते गए दोस्त और...
घूंघट डाले पति के बगल में बैठी थी दुल्हन, सामने शराब के साथ सजी थी चखने की प्लेट, आते गए दोस्त और...
| Published : Feb 25 2020, 10:41 AM IST
घूंघट डाले पति के बगल में बैठी थी दुल्हन, सामने शराब के साथ सजी थी चखने की प्लेट, आते गए दोस्त और...
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
सोशल मीडिया पर शादी के दौरान बनाया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक नई-नवेली दुल्हन घूंघट ओढ़े नजर आ रही है। उसका पति ठीक बगल में बैठा है।
29
ताज्जुब की बात है कि दूल्हा और दुल्हन के ठीक आगे प्लेट में काजू और बादाम रखा नजर आ रहा है।
39
प्लेट के ठीक बगल में शराब की एक बोतल रखी दिखाई दे रही है। साथ ही एक गिलास में शराब भी भरकर रखी गई थी। साथ में सोडे की बोतल और कोल्ड ड्रिंक भी रखा था।
49
दूल्हे के कई दोस्त मौके पर मौजूद थे। सभी दोस्त बारी-बारी से दूल्हा-दुल्हन के नजदीक आते जा रहे थे।
59
सभी शराब का गिलास उठाकर दूल्हे को एक घूंट पिलाकर रस्म अदा करते नजर आए। शराब पिलाने के बाद सभी दूल्हे को गिफ्ट देते नजर आए।
69
फेसबुक पर शेयर किये जाने के बाद से अभी तक इस वीडियो को एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है।
79
करीब दो लाख 64 हजार से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है।
89
इसपर लोगों ने कई तरह के कमेंट्स दिए हैं। कुछ ने इसकी आलोचना की तो कुछ ने मजे लेते हुए लिखा कि जाने हमारे यहां ऐसी परंपरा कब शुरू होगी।
99
हालांकि, ये वीडियो कहां का है और कब का है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।