इटली में लग गए लाशों के ढेर, मिलिट्री ट्रक में ढोनी पड़ी लाशें, ऐसे भीषण हैं हालात
चीन के बाद इटली वह दूसरा देश है, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए और इससे मौतें भी सबसे ज्यादा हुई हैं। यूरोप में कोरोना का कहर सबसे अधिक इटली को ही झेलना पड़ रहा है। यहां एक ही दिन में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 627 लोगों की मौत हो गई। इतनी बड़ी संख्या में मौतों से वहां लोग आतंकित हो गए हैं। मरने वालों की इतनी संख्या को देखते हुए सरकार को लाशों को ठिकाने लगाने के लिए मिलिट्री का सहारा लेना पड़ रहा है। लाशों को मिलिट्री के ट्रकों में भर कर ले जाया जा रहा है। पूरे देश में लॉकडाउन है। जनजीवन मानो ठहर गया है। सारी गतिविधियां बंद हैं। लोग अपने घरों में बंद हैं। ऑफिसों, फैक्ट्रियों और अन्य तमाम जगहों पर कामकाज पूरी तरह से ठप्प है। इटली के इतिहास में इतना भयानक मंजर कभी सामने नहीं आया था। वैसे तो कोरोना से पूरा देश ही प्रभावित है, लेकिन लोम्बार्डी और बर्गामो शहरों में सबसे ज्यादा संख्या में लोग पीड़ित हैं। इटली में दुनिया भर से टूरिस्ट घूमने आते हैं। अचानक कोरोना वायरस के इतना भयानक रूप ले लेने से उन्हें भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना के इस कहर के आगे इटली की सरकार भी बेबस हो गई है। तस्वीरों में देखें कैसा है वहां का हाल।
- FB
- TW
- Linkdin