Board Exam में इस तरह से चीटिंग करते हैं स्टूडेंट, वायरल हो चुके हैं कुछ मजेदार तरीके
हटके डेस्क: भारत में जल्द ही दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। कोरोना की वजह से काफी समय से स्टूडेंट्स स्कूल से दूर ही हैं। ऐसे में अब एग्जाम आने पर उनकी टेंशन बढ़ गई है। भारत में कई जगहों पर स्टूडेंट्स द्वारा नक़ल करने की खबर सामने आती है। लेकिन ऐसा नहीं है कि विदेशों में बच्चे एग्जाम में चीटिंग नहीं करते। बस उनके नकल करने का तरीका एडवांस होता है। आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हुए विदेशों में चीटिंग के मजेदार तरीके बताने जा रहे हैं। (खबर लोगों को हंसाने के लिए बनाई गई है। हम परीक्षा में चीटिंग का समर्थन नहीं करते)
- FB
- TW
- Linkdin
इस स्टूडेंट ने एग्जाम में चीटिंग के लिए अपने नेल पेंट का सहारा लिया। देखने पर ये नेल आर्ट लग रहा है लेकिन असल में इसमें मैथ्स के फॉर्मूले लिखे हैं।
इस बच्चे ने कैलकुलेटर के अंदर ही मोबाइल घुसा लिया। टीचर ने कैलकुलेटर समझ स्टूडेंट को गैजेट लाने की इजाजत दी। लेकिन बच्चा तो ओवर स्मार्ट निकला। देखिये कैसे टीचर को ही उल्लू बना दिया।
अगर इस बच्चे पर टीचर की नजर पड़े तो पहले वो समझ ही नहीं पाएंगे कि ये चीटिंग कर रहा है। लेकिन अगर गौर से देखें समझ आएगा कि कितनी चालाकी से यहां नक़ल की जा रही है।
चीटिंग का ये है लेटेस्ट तरीका। स्टूडेंट ने इन्विंसिबल इंक से चीटिंग की। जब कागज़ पर ब्लू लाइट डाली गई तब जाकर पता चला कि कागज़ पर फार्मूला लिखे गए हैं।
इस स्टूडेंट ने तो क्रिएटिविटी के सारे लेवल क्रॉस कर दिए। इसमें अपने जूतों के नीचे ही सारे फार्मूला लिख डाले। लेकिन जब टीचर ने उसे बार बार जूता खोलते देखा तो उसका राज खुल गया।
इस जीनियस ने पहले पेपर पर सारे जवाब लिखे। इसके बाद उसे प्रिंट करके पानी की बोतल पर ऐसे चिपकाया जिससे ये बोतल का लेबल नजर आने लगा।
इस स्टूडेंट ने तो क्रिएटिविटी के सारे लेवल क्रॉस कर दिए। इसमें अपने जूतों के नीचे ही सारे फार्मूला लिख डाले। लेकिन जब टीचर ने उसे बार बार जूता खोलते देखा तो उसका राज खुल गया।
इस स्टूडेंट ने चोट का बहाना कर बॉडी पर बैंडेज चिपकाया। लेकिन असलियत तो कुछ और निकली। नीचे लिखे गए थे आंसर जो एग्जाम में आए थे।
इन दो लड़कियों ने एग्जाम के बाद अपने चीटिंग के नए तरीके को लोगों के साथ शेयर किया। उन्होंने अपने स्कर्ट के नीचे ही चीटिंग पेपर्स चिपका लिए थे। बस स्कर्ट उठाकर आंसर लिखती जा रही थी।
इस महारथी ने इंक पेन के रिफिल में ही चुटका छिपा रखा था। इनके चीटिंग के तरीके के आगे भारत के स्टूडेंट्स अभी कहां टिक पाते हैं।