- Home
- Viral
- ऑनलाइन लगी 2 बेडरूम वाले इस घर की बोली, कोरोना के खौफ में कौड़ियों के दाम पर बेचने को तैयार हुआ मकान मालिक
ऑनलाइन लगी 2 बेडरूम वाले इस घर की बोली, कोरोना के खौफ में कौड़ियों के दाम पर बेचने को तैयार हुआ मकान मालिक
| Published : Apr 08 2020, 11:58 AM IST / Updated: Apr 08 2020, 03:57 PM IST
ऑनलाइन लगी 2 बेडरूम वाले इस घर की बोली, कोरोना के खौफ में कौड़ियों के दाम पर बेचने को तैयार हुआ मकान मालिक
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
यूके के कार्डिफ में बने इस घर में दो बेडरूम है। घर काफी आलिशान है। कोई भी शख्स इस घर को खरीदकर इसमें रहना चाहेगा।
29
घर एक मालिक ने कोरोना के कारण आनन-फानन में इस प्रॉपर्टी को बेचना का फैसला किया। उसने इसके लिए स्टील एंड को नाम की बीडिंग कंपनी को हायर किया।
39
इस कंपनी ने घर की बोली की रकम एक यूरो यानी लगभग 93 रूपये रखी। कंपनी ने इस घर की कुछ तस्वीरें और ये अमाउंट अपने वेबसाइट पर लगा दिया।
49
देखते ही देखते इस प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए 1 हजार से अधिक लोगों ने इंट्रेस्ट दिखाया। कंपनी ने द सन को दिए इंटरव्यू में बताया कि 100 साल में पहली बार किसी प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए इतने लोग सामने आए।
59
कोरोना के खौफ के बीच चल रहे लॉकडाउन में लोग इस प्रॉपर्टी को देखने के लिए एड्रेस पर जा भी नहीं सकते थे। लेकिन बिना इसे देखे ही खरीदने के लिए कुल 1 हजार 48 लोगों ने रजिस्टर किया।
69
इस घर की बोली की शुरुआत भले ही 93 रूपये से शुरू हुई, लेकिन लॉकडाउन में बैठे लोगों को धीरे-धीरे इसमें मजा आने लगा।
79
कोरोना के कारण कौड़ियों के दाम पर बिक रहा ये घर आखिरकार 19 लाख 60 हजार में बिका। ऑक्शन के बाद कंपनी ने बताया कि इसमें लोगों को काफी मजा आया। ऐसा पहली बारे हुआ कि कोई बिना प्रॉपर्टी देखे इसपर पैसे इन्वेस्ट करने को तैयार हो गया। ये बेहद रोमांचक अनुभव था।
89
बता दें कि इससे पहले इटली में तरंतो शहर में 100 रूपये से कम दाम पर घर बिक रहे थे। ऐसा इसलिए कि यहां जनसँख्या बढ़ाई जा सके। लोगों को आकर्षित करने के लिए ये ऑफर दिया गया था।
99
लेकिन अभी दुनिया में कोरोना का खौफ है। इस बीच यूके के इस घर के मालिक ने घर को बेचकर जो भी मिल जाए उसे लेना चाहा। लेकिन उसकी किस्मत ही खुल गई।