- Home
- Viral
- कोरोना के खौफ के बीच भारत में बिकने लगा अनोखा 'मीट', शाकाहारी भी चाव से खा रहे ये स्पेशल नॉन-वेज
कोरोना के खौफ के बीच भारत में बिकने लगा अनोखा 'मीट', शाकाहारी भी चाव से खा रहे ये स्पेशल नॉन-वेज
| Published : Mar 11 2020, 07:03 PM IST
कोरोना के खौफ के बीच भारत में बिकने लगा अनोखा 'मीट', शाकाहारी भी चाव से खा रहे ये स्पेशल नॉन-वेज
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
भारत में कोरोना वायरस के कारण लोगों ने चिकन और मटन से दूरी बना ली है।
29
होली जैसे त्योहार में जहां मीट-मुर्गे की दुकानों में भीड़ लगी रहती थी, इस बार ज्यादातर दुकानें खाली दिखी।
39
इसके पीछे वजह बना कोरोना वायरस। चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस के बारे में कहा जाता है कि ये जानवरों के मांस से ही इंसानों तक पहुंचा।
49
इस कारण भारत में लोग नॉन वेज से दूर रहने में ही भलाई समझ रहे हैं।
59
हालांकि, भारतीयों ने नॉन-वेज का ऑप्शन ढूंढ लिया है। भारत में अब चिकन और मटन की जगह लोग कटहल खरीद रहे हैं।
69
भारत में कटहल चिकन से भी महंगा बिक रहा है। जहां मार्केट में चिकन 80 रुपए किलो है, वहीं कटहल 120 रुपए बिक रहा है।
79
89
मार्केट में भी कटहल बिरयानी फेमस हो रहा है। लोग इसे बड़े चाव से खा रहे हैं।
99
मार्केट में कटहल की डिमांड बढ़ने से अब इसकी कीमतें भी आसमान छू रही है। फिर भी लोग इसे खरीद कर खा रहे हैं।