- Home
- Viral
- आखिर कितने पढ़े-लिखे हैं नरेंद्र मोदी सहित BJP के दिग्गज नेता? कोई सातवीं फेल तो किसी ने मैथ्स में बजाया डंका
आखिर कितने पढ़े-लिखे हैं नरेंद्र मोदी सहित BJP के दिग्गज नेता? कोई सातवीं फेल तो किसी ने मैथ्स में बजाया डंका
- FB
- TW
- Linkdin
नरेंद्र मोदी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर की डिग्री हासिल की है। स्कूल से ही वो पढ़ने में औसत थे लेकिन उनका थियेटर और डिबेट में काफी इंट्रेस्ट था। इसके बाद उन्होंने 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस में पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया और पांच साल बाद इसी सब्जेक्ट में मास्टर्स पूरा किया।
अमित शाह: बीजेपी के ज्यादातर फैसले लेने का दारोमदार जिनपर होता है, वो राजनीति में आने से पहले बैंक में काम करते थे। जी हां, अमित शाह कभी अहमदाबद कोपरेटिव बैंक में नौकरी करते थे। बात उनकी स्टूडेंट लाइफ की करें तो उन्होंने बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने अपने पिता का बिजनेस जॉइन किया और कुछ समय स्टॉकब्रोकर भी रहे।
योगी आदित्यनाथ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कड़े फैसलों के लिए जाने जाने हैं। योगी का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है। दिखने में साधू योगी पढ़ाई में काफी होशियार थे। उन्होंने मैथ्स में बीएससी की है। हालांकि, वो अपने कैंपस में अपने वाक कला यानी भाषण देने की काबिलियत के कारण ज्यादा जाने जाते थे।
स्मृति ईरानी: अपने एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के कारण स्मृति ईरानी काफी विवादों में रही। समृति ईरानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस के जरिये बीए की डिग्री हासिल की है। हालांकि, 2011 में नॉमिनेशन पेपर्स के मुताबिक, उन्होंने बी कॉम फर्स्ट ईयर तक पढाई की है। अभी भी उनकी असली क्वालिफिकेशन को लेकर कुछ साफ़ नहीं हो पाया है।
राजनाथ सिंह: राजनीति में आने से पहले राजनाथ सिंह कॉलेज में प्रोफेसर रह चुके हैं। उन्होंने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद वो एक यूनिवर्सिटी में लेक्चरर बने। तब जाकर उन्होंने भारत की राजनितिक दुनिया में कदम रखा।
सुब्रमण्यम स्वामी: बीजेपी के इस नेता के पास हॉवर्ड यूनिवर्सिटी का अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री है। इन्होने भारत से ग्रेजुएशन और मास्टर्स के बाद विदेश से पीएचडी की डिग्री ली। इन्हें नेता के अलावा अर्थशास्त्री, गणितज्ञ भी कहा जाता है।
वरुण गांधी: बीजेपी नेता वरुण गांधी को लंबे समय तक लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमी से पढ़ाई पूरी करने के लिए जाना जाता था लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि उन्होंने डिस्टेंस से एजुकेशन ली है।
उमा भारती: यूपी की मुख्यमंत्री रह चुकी उमा भारती ने मात्र छठी कक्षा तक पढाई की है। कम पढ़ी-लिखी होने के बावजूद उन्होंने बेहतरीन राजनितिक कौशल का परिचय दिया है।