- Home
- Viral
- भारत के इस दुकान में फ्री में बंट रहा है 'कोरोना', घर ले जाने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं लोग
भारत के इस दुकान में फ्री में बंट रहा है 'कोरोना', घर ले जाने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं लोग
| Published : Apr 10 2020, 03:34 PM IST / Updated: Apr 10 2020, 07:25 PM IST
भारत के इस दुकान में फ्री में बंट रहा है 'कोरोना', घर ले जाने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं लोग
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
भारत में कोरोना के कारण लॉकडाउन कर दिया गया है। इस वजह से लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है।
210
देश के कई इलाकों में लॉकडाउन में बाहर निकले लोगों को कोरोना वारियर्स कोरोना जैसी हेलमेट पहने दिखाई दिए। ये वारियर्स लोगों से बाहर निकलने की वजह पूछते नजर आए।
310
वेस्ट बंगाल में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। ममता बनर्जी सरकार ने लोगों की मिठाइयों के लिए दीवानगी देखते हुए मिठाई की दुकानें खुली रखने की इजाजत दे दी थी जिसकी वजह से यहां मिठाई की दुकानें खुली हुई हैं।
410
कोलकाता में मिठाई दुकान में कोरोना नाम की मिठाई बेची जा रही है। कोलकाता की एक स्वीट शॉप में कोरोना संदेश नाम से मिठाई आई है। इस मिठाई की तस्वीर कोरोना वायरस से मिलती-जुलती है, जिसकी वजह से यह सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।
510
हिन्दुस्तान स्वीट की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कोरोना संदेश बिक्री के लिए नहीं हैं। कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए इसे हम अपने ग्राहकों को मुफ्त में बांट रहे हैं।
610
मिठाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दुकान में आने वाले लोगों को कोरोना मिठाई मुफ्त में दी जा रही है।
710
दुकानदार ने बताया कि इस मिठाई को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। मिठाई बनाने के बीच एक ख़ास मकसद है।
810
दुकानदार ने बताया कि ये मिठाई इस बात की याद दिलाता है कि हम इस मुसीबत से निकल जाएंगे। हम कोरोना से जंग लड़ेंगे और इसे पचा जाएंगे।
910
कोरोना वायरस से हजारों लोगों की मौत हो रही है। यह मिठाई लोगों के लिए एक मैसेज की तरह है जो उनमें उत्साह भर रही है कि हम कोरोना से लड़ेंगे और कोरोना को हराएंगे भी।
1010
हालांकि इस मिठाई पर सोशल मीडिया पर कई तरह के नेगेटिव कमेंट्स भी आए। लेकिन फिलहाल लोग इस दुकान में ये वायरस लेने जरूर आ रहे हैं।