Photos: देखें मदर टेरेसा का पूरा सफर
नई दिल्ली: 26 अगस्त 1910 को मदर टेरेसा का जन्म हुआ था। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ अनदेखी फोटोज दिखाने जा रहे हैं। इन तस्वीरों के जरिये आप देखेंगे कि कैसे विदेश में जन्मी अग्नेसे गोंकशे बोजशियु 19 साल की उम्र में भारत पहुंची और यहां की हो कर रह गईं।
110

अपने परिवार के साथ मदर टेरेसा की तस्वीर। उनका जन्म एक अल्बेनीयाई परिवार में उस्कुब, उस्मान साम्राज्य (मौजूदा सोप्जे, मेसेडोनिया गणराज्य) में हुआ था।
210
युवावस्था में ही रोमन कैथोलिक नन बन गईं थीं मदर टेरेसा। मात्र 19 साल की आयु में जनवरी 1929 में वो भारत आई थीं।
310
बच्चों के साथ उनका लगाव जग-जाहिर था। उन्हें ममता की मूरत भी कहा जाता है।
410
गरीब बच्चों के लिए वो मसीहा का दूसरा रूप थीं।
510
भारत आने के बाद मदर टेरेसा ने 1948 में स्वेच्छा से भारतीय नागरिकता ली थी। इसके बाद तो वो यहीं की होकर रह गईं।
610
मदर टेरेसा ने 1950 में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना कोलकाता में की थी।
710
मिशनरीज ऑफ चैरिटी बनने के बाद उसके साथ लोग जुड़ते ही चले गए।
810
जरूरतमंदों की मदद करने में उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी लगा दी। उन्होंने निर्मल ह्रदय और निर्मला शिशु भवन के नाम से आश्रम खोले।
910
भारत में किये जा रहे उनके नेक काम ने उन्हें पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया। पोप तक के साथ उन्होंने मुलाक़ात कर मानवता के उद्धार के लिए काम किया।
1010
10 दिसंबर 1979 को उन्हें शांति के लिए नोबल पुरस्कार दिया गया।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News
Latest Videos