- Home
- Viral
- एयरपोर्ट पर अजीबोगरीब तरीके से चलता दिखा शख्स, अचानक सिक्युरिटी गार्ड चिल्लाया- इसके पैंट में 2 प्राइवेट पार्ट
एयरपोर्ट पर अजीबोगरीब तरीके से चलता दिखा शख्स, अचानक सिक्युरिटी गार्ड चिल्लाया- इसके पैंट में 2 प्राइवेट पार्ट
हटके डेस्क: दुनिया में कई तरह के अजीबोगरीब मामले सामने आते हैं। कुछ ऐसे मामले होते हैं, जिनपर यकीन कर पाना मुमकिन नहीं होता। कोरोना के कारण जब दुनिया के कारण दुनिया के कई देश जब लॉकडाउन होने वाले थे, उस समय अचानक लोगों में अपने घर लौटने की होड़ मच गई। उसी दौरान फरवरी में जमैका के एयरपोर्ट पर एक अजीबोगरीब घटना घटी। ट्रेवल कर रहे एक शख्स की जब जांच की गई, तो उसके दो प्राइवेट पार्ट निकले। इसके बाद सिक्युरिटी ने पुलिस को बुलाया, जिसके बाद इस एक्स्ट्रा पार्ट के रहस्य से पर्दाफाश ऐसा हुआ कि शख्स को तीन साल जेल की सजा हो गई। आइये आपको बताते हैं ये पूरा मामला...

एक ब्रिटिश शख्स को पुलिस ने बेल्जियम में ड्रग्स की तस्लरी के आरोप में अरेस्ट किया। य शख्स नकली प्राइवेट पार्ट लगाकर उसके अंदर ड्रग्स ले जा रहा था। इस जुर्म में अब उसे तीन साल जेल की सजा हो सकती है।
शख्स को फरवरी में ब्रूसेल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था। शख्स जमैका से ट्रेवल कर आया था।
उसने पुलिस को बताया कि वो ये ड्रग्स पर्सनल यूज के लिए ले जा रहा था। इसे बेचने का कोई इरादा नहीं था।
दरअसल, एयरपोर्ट पर शख्स ड्रग्स के नशे में झूमते हुए चल रहा था। साथ ही जब इस आधार पर उसका ड्रग्स टेस्ट हुआ, तो उसमें वो फेल हो गया।
पुलिस को बुलाए जाने पर शख्स की अच्छे से जांच की गई। इसमें सिक्युरिटी कैमरे में शख्स के दो प्राइवेट पार्ट नजर आए।
जब पैंट खोलकर शख्स की तलाशी की गई, तो पुलिस ने पाया कि उसने एक नकली प्राइवेट पार्ट लगाया हुआ था।
उसके अंदर से 127 ग्राम ड्रग्स निकला। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। शख्स ने बताए कि वो अपनी मां से मिलने जमैका गया था। वहां से लौटते हुए उसने पर्सनल यूज के लिए ड्रग्स खरीदा था।
इस मामले को लेकर शख्स को तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है। हालांकि उसके लॉयर ने अपील की है कि उसके क्लाइंट की सजा कम कर दी जाए। क्यूंकि उसे कई तरह की बीमारियां हैं। इस मामले को लेकर 24 जून को सजा सुनाई जाएगी।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News